आ गया OnePlus 13T, पावरफुल प्रोसेसर, 6260mAh बैटरी और 16GB तक रैम, इतनी है कीमत
OnePlus ने आखिरकार अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 13T को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे चीन के बाजार में उतारा है। नया वनप्लस 13T स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल
OnePlus ने आखिरकार अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 13T को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे चीन के बाजार में उतारा है। नया वनप्लस 13T स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है। फोन एकदम नए रियर कैमरा डिजाइन के साथ आता है, जो इसे एक नया लुक देता है। फोन में 6260mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

इस फोन में फ्लैट डिस्प्ले है और गोल कोनों के साथ एक कॉम्पैक्ट डिजाइन है। इस फोन के बैक पैनल में एक बदलाव किया गया है। दरअसल, कंपनी ने इस फोन का नया लुक देने के लिए इसमें नया "मेटल क्यूब डेको" कैमरा लेआउट दिया है, जो इसे वनप्लस के अन्य फोन से अलग बनाता है। अलर्ट स्लाइडर को भी साउंड या अन्य कामों को टॉगल करने के लिए एक कस्टमाइजेबल बटन से बदल दिया गया है। कितनी है नए फोन की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
चलिए एक नजर डालते हैं OnePlus 13T के स्पेसिफिकेशन्स पर:

बड़ा डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और हैवी रैम
वनप्लस 13T फोन डुअल (नैनो+नैनो) सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 6.32 इंच का कॉम्पैक्ट OLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह 1.5K पैनल है, वही रिजॉल्यूशन जो हमें वनप्लस 13R पर मिलता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है, जिसने AnTuTu स्कोर में 3 मिलियन से ज्यादा का स्कोर हासिल किया है। फोन में 12GB/16GB LPDDR5X रैम और 256GB/512GB/1TB (UFS 4.0) स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15 पर चलता है।
पावरफुल कैमरा और बड़ी बैटरी
फोटोग्राफी के लिए, इसमें अन्य वनप्लस 13 सीरीज फोन के विपरीत केवल दो कैमरे हैं और दोनों ही OIS सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो सेंसर है, जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम है। फोन में अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल कैमरा मिलता है। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जोड़ी गई 6260mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन इंफ्रारेड सेंसर, इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। चार्जिंग के लिए, फोन में टाइप-सी पोर्ट मिलता है। दमदार साउंड के लिए, फोन में डोल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। फोन में 5G, 4G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी जैसे फीचर्स से लैस है।
इतनी है OnePlus 13T की कीमत
वनप्लस 13T को चीन में CNY 3,199 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने फोन को तीन सॉफ्ट मैट कलर - मॉर्निंग मिस्ट ग्रे, क्लाउड इंक ब्लैक और पिंक में लॉन्च किया है। भारत में इसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये होगी। हालांकि, भारत में इसे कब लॉन्च किया जाए, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन 30 अप्रैल से चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। नीचे देखें अलग-अलग वेरिएंट की कीमत...
12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3399 युआन (करीब 39,800 रुपये)
16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3599 युआन (करीब 42,150 रुपये)
12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 3799 युआन (करीब 44,490 रुपये)
16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 3999 युआन (करीब 46,840 रुपये)
16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 4499 युआन (करीब 52,690 रुपये)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।