Priest of Radha Krishna temple shot dead in Balrapur, body found in the garden राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, बलरापुर में सनसनीखेज वारदात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Priest of Radha Krishna temple shot dead in Balrapur, body found in the garden

राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, बलरापुर में सनसनीखेज वारदात

यूपी के बलरामपुर जिले में राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव बाग में मिला। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। एसपी ने हत्यारों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, बलरापुर में सनसनीखेज वारदात

यूपी के बलरामपुर में नगर कोतवाली के दिपवा बाग बांध के पास गुरुवार सुबह राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पुजारी की हत्या गोली मारकर की गई है। मृतक की पहचान झारखंडी राधाकृष्ण मंदिर पुजारी शत्रुघ्न द्विवेदी उर्फ बाबू पुत्र कृष्ण कुमार द्विवेदी निवासी मुहल्ला खलवा के तौर पर हुई है। एसपी ने हत्यारों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है।

मृतक के भाई सेवक दास उर्फ मुन्ना पंडित ने बताया कि उनका परिवार झारखंडी राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करता है। बुधवार शाम कुछ लोग मंदिर आए थे, जो बाबू के बारे में पूछताछ कर रहे थे। बाबू का मोबाइल नंबर मांग रहे थे। उनका परिचय और बाबू से क्या काम है, पूछने पर बिना बताए चलाए गए। रात आठ बजे कुछ लोग बाबू को घर से बुला ले गए थे। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। काफी देर हो जाने पर खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह दिपवा बाग में बाबू का शव पड़ा होने की सूचना मिली। बताया कि बाबू का यज्ञोपवीत संस्कार हो गया था। विवाह नहीं हुआ था।

उधर, हत्या की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी दलबल के साथ पहुंच गए। बाबू का शव बाग में औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या करने मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा। फोरेंसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। परिवारीजनों के अनुसार कुछ लोग शत्रुघ्न द्विवेदी को घर से बुलाकर ले गए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में हादसा, तेज रफ्तार कार खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी, बाप-बेटे की मौत
ये भी पढ़ें:शक्तिवर्धक के नाम पर स्टेरॉयड, 5 सेक्सोलॉजिस्ट की दवाओं में मिलावट की पुष्टि