Husband takes fertility test after Impotent claims police discover wife illicit relationship शादी के 45 दिन बाद ही पति को करानी पड़ी मर्दांनगी की जांच, फिर खुला पत्नी का गंदा खेल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Husband takes fertility test after Impotent claims police discover wife illicit relationship

शादी के 45 दिन बाद ही पति को करानी पड़ी मर्दांनगी की जांच, फिर खुला पत्नी का गंदा खेल

गोरखपुर की एक लड़की ने शादी के बाद अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगा दिया। आहत पति ने मेडिकल जांच कराई तो वो ठीक निकला। बात पुलिस में पहुंची तो पता चला कि पत्नी का किसी और से शादी से पहले का संबंध है।

Ritesh Verma वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरThu, 24 April 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
शादी के 45 दिन बाद ही पति को करानी पड़ी मर्दांनगी की जांच, फिर खुला पत्नी का गंदा खेल

देवरिया के रहने वाले एक युवक की शादी को 45 दिन हुए। सफर आगे बढ़ता कि अचानक उसके जीवन में तूफान आ गया। एक दिन पत्नी ने यह कहकर युवक के साथ ही घरवालों के भी होश उड़ा दिए कि उसका पति नपुंसक है और बच्चे नहीं पैदा कर सकता। पति के लिए यह आघात जैसा था। सम्मान को ठेस पहुंची तो आरोपों का जवाब देने के लिए उसने मेडिकल जांच कराई। रिपोर्ट आई तो उसमें आत्मविश्वास लौटा। उसने रिपोर्ट ससुरालियों को भी दिखाई। लेकिन पत्नी चुप नहीं बैठी और एक बार फिर वही आरोप दोहराते हुए पुलिस में तहरीर दे दी। जांच हुई तो पत्नी का राज खुल गया और फिर सुलह-समझौते की कोशिश शुरू हुई। जांच में पता चला कि पत्नी का किसी और से संबंध था, इसलिए उसने पति की मर्दांनगी पर ही सवाल खड़ा कर दिया।

गोरखपुर के खजनी की रहने वाली युवती की शादी 19 जनवरी को देवरिया के युवक से हुई। शादी के करीब 45 दिन बाद युवती मायके चली आई। उसने घर पर बताया कि पति किसी काम का नहीं है। पति की दिलचस्पी लड़कों में है और वह संतान नहीं पैदा कर सकता। बेटी की बातों पर उसके घरवालों ने यकीन कर लिया। लड़की के घरवालों ने युवक के घर के पास जाकर जानकारी जुटाई तो इसकी भनक युवक को लग गई। उसने खुद की मेडिकल जांच कराई जिसमें पता चला कि वो शारीरिक रूप से संतान पैदा करने में सक्षम है।

इसके बाद खेल पलट गया। युवक ने अपनी पत्नी का संबंध दूसरे से होने का दावा करते हुए प्रमाण के तौर पर उसके मोबाइल की कॉल रिकार्डिंग और दूसरे सबूत पेश किए। पत्नी इतने पर भी बाज नहीं आई। एक बार फिर थाने पहुंच गई। अभी तक की जांच में पता चला कि लड़की का शादी के पहले से किसी युवक से प्रेम संबंध है। वह उसी के साथ रहना चाहती है। इसीलिए पति पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है। पति की मेडिकल जांच के बाद भी वह अपने आरोप पर कायम है।

और भी हैं मामले

खजनी थाना क्षेत्र में ही 10 दिन पहले भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था। युवती ने प्रेम संबंध होने पर पति पर तरह-तरह के आरोप लगाए। यह तक कह दिया कि वह परेशान करता है। जांच में पता चला कि युवती का किसी और से संबंध है, इस वजह से वह आरोप लगा रही है। इस मामले में भी पुलिस ने समझौता कराकर एक बार फिर से घर बसाने की कोशिश की है।

पारिवारिक मामलों में समझौतों की कोशिश

पारिवारिक मामले की वजह से पुलिस तत्काल केस दर्ज नहीं करती है। वह पहले रिश्तों को जोड़ने की कोशिश करती है। दोनों परिवारों के बीच समझौता कराकर घर भेज दिया जाता है। लेकिन वो दोबारा थाना आते हैं तो फिर पुलिस केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करती है।