Sunbeam School Sonda Student Leaders Take Oath for Responsibility and Discipline कक्षा के टोली नायकों को उपनिदेशिका ने दिलाई शपथ, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSunbeam School Sonda Student Leaders Take Oath for Responsibility and Discipline

कक्षा के टोली नायकों को उपनिदेशिका ने दिलाई शपथ

Deoria News - सनबीम स्कूल सोंदा में विभिन्न कक्षाओं के टोली नायकों को शपथ दिलाई गई। टोली नायकों ने कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ दायित्व निर्वहन का संकल्प लिया। उपनिदेशिका नीतू मिश्रा ने अनुशासन की महत्ता बताई। कक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 24 April 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
कक्षा के टोली नायकों को उपनिदेशिका ने दिलाई शपथ

देवरिया, निज संवाददाता। सनबीम स्कूल सोंदा में बुधवार को विभिन्न कक्षाओं के टोली नायकों को शपथ दिलाई गई। टोली नायकों ने कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ दायित्व निर्वहन करने का संकल्प लिया। उपनिदेशिका नीतू मिश्रा ने कहाकि विद्यालय में पठन-पाठन के अबाध गति से चलते रहने के लिए छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहने की महती आवश्यकता होती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर सनबीम स्कूल देवरिया में प्रत्येक कक्षा के लिए दो-दो कक्षा नायकों/ नायिकाओं का चयन किया। उनके कक्षा अध्यापकों/अध्यापिकाओं ने टोली नायकों को नाम पट्टिका(बैज) प्रदान किया है। इसमें कक्षा प्रथम अ अतिक्षा व अर्थ प्रताप, प्रथम ब रुद्र व पृषा, द्वितीय अ सानवी व अर्यांश, द्वितीय ब वैष्णवी व अमृत,तृतीय अ माही व त्रिशान, तृतीय ब नव्या व अद्विक, चतुर्थ अ मार्या व शशांक ने शपथ ग्रहण किया। चतुर्थ ब हर्ष व प्रकाश व आराध्य,पांचवी अ शांभवी व सिद्धार्थ, पांचवी ब देवांश व कृतिका, छठवीं अ प्रत्यूषा व आराध्या,छठवीं ब आराध्या व प्रतीक, छठवीं स काव्या व आयुष,सातवीं अ यश्वी व अद्वय, सातवीं ब ओम व वर्तिका,सातवीं स राहिनी व प्रखर,आठवीं अ अर्विता व अक्षय, आठवीं ब कुशाग्र व रिदा, आठवीं स हुमैद व माधुरी,नौवीं अनन्या व अर्णव, नवीं ब सृजन व दिव्या, नौवीं स पलक व नमिश, दसवीं अ सौम्या व फैजल, दसवीं ब हरिओम व पिंगल, दसवीं स राघवेंद्र व सौम्या, 11वीं गणित वर्ग जसिथ व अंचिशा,11 वीं जीव विज्ञान वर्ग विनायक व लाइबा, 11वीं कॉमर्स रुद्रांश व शांभवी 11वीं मानविकी मानवी, 12वीं विज्ञान वर्ग आदर्श व सर्वेश, 12वीं कॉमर्स अदिति और 12वीं मानविकी अनुष्का ने शपथ लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरविन्द शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।