Another encounter in Kashmir, security forces surrounded terrorists in Udhampur पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में फिर एनकाउंटर, उधमपुर में एक जवान शहीद; कई आतंकी घिरे, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Another encounter in Kashmir, security forces surrounded terrorists in Udhampur

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में फिर एनकाउंटर, उधमपुर में एक जवान शहीद; कई आतंकी घिरे

11-12 अप्रैल को किश्तवाड़ जिले के चत्रू क्षेत्र के नैडगाम जंगलों में हुई एक सुनियोजित सैन्य कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में फिर एनकाउंटर, उधमपुर में एक जवान शहीद; कई आतंकी घिरे

पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के महज कुछ दिन बाद जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डूडू-बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया, "डूडू-बसंतगढ़ क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई है।" उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। सेना ने भी इसकी पुष्टि की है।

सूत्रों का कहना है कि ये आतंकी उस बड़े समूह का हिस्सा हो सकते हैं जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर हिरानगर सेक्टर से भारत में घुसे थे। 23 मार्च को सानियाल गांव के पास डोलका जंगल में एक कपल की सतर्कता से यह समूह पहली बार नजर आया था। इसके बाद 27 मार्च को कठुआ जिले के जाखोले गांव के पास सूफैन जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे।

इसी तरह 11-12 अप्रैल को किश्तवाड़ जिले के चत्रू क्षेत्र के नैडगाम जंगलों में हुई एक सुनियोजित सैन्य कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था।

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में 4-5 आतंकियों ने हमला कर 28 पर्यटकों की जान ले ली थी। इस हमले ने न केवल देश को हिला कर रख दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी तीखी निंदा हुई। अब उधमपुर में आतंकियों की मौजूदगी और मुठभेड़ इस बात का संकेत है कि घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों का दायरा व्यापक हो सकता है।

फिलहाल डूडू-बसंतगढ़ क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे जा चुके हैं और पूरे इलाके को घेर लिया गया है। सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है और उच्च स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। सरकार और सुरक्षाबलों की रणनीति अब आतंकियों के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में केंद्रित हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।