Power Cuts in Rampur Karkhana Consumers Suffer Amidst Heatwave एक ट्रांसफार्मर की मरम्मत के बहाने गुल रही दिनभर बिजली, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPower Cuts in Rampur Karkhana Consumers Suffer Amidst Heatwave

एक ट्रांसफार्मर की मरम्मत के बहाने गुल रही दिनभर बिजली

Deoria News - रामपुर कारखाना में भीषण गर्मी के बीच ट्रांसफार्मर की मरम्मत के बहाने दिनभर बिजली गुल रही। रात में लगातार कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं, जिससे उनकी नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 24 April 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
एक ट्रांसफार्मर की मरम्मत के बहाने गुल रही दिनभर बिजली

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एक ट्रांसफार्मर का मरम्मत करने के बहाने दिन भर बिजली गुल रही। भीषण गर्मी में उपभोक्ता बेहाल रहे। जबकि रात को हो रही भीषण कटौती से उपभोक्ताओं की रात जगते ही बीत रही है।

प्रचंड गर्मी में पांडेय चक विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ताओं की दिनचर्या भीषण कटौती से पूरी तरह बदल गई है। रात की कटौती से उपभोक्ताओं की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। रात के 10:00 बजे फिर 12:00 से 1:00 बजे और तड़के 4:00 बजे बिजली गुल हो रही है। पूर्व सभासद मुन्नालाल मद्धेशिया, विष्णु गुप्ता, राधेश्याम, महेंद्र गुप्ता और सोनू जायसवाल समेत दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना है कि कसया से जुड़ने के बाद हर साल विद्युत आपूर्ति खराब होती जा रही है। प्रदेश सरकार के आदेश का इस उपकेंद्र पर कोई असर नहीं है। बुधवार को नगर पंचायत के शिव मंदिर पर लगे ट्रांसफार्मर की मरम्मत के बहाने दिन भर बिजली गुल रही। लोगों के इन्वर्टर की बैटरी जवाब दे गई। टंकी से पानी भी खत्म हो गया। महिलाओं और बच्चों को हाथ पंखे का सहारा लेना पड़ा। अवर अभियंता इरफानुल्लाह अंसारी ने कहा कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत के चलते आपूर्ति बंद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।