Candle March in Deoria to Honor Tourists Killed in Pahalgam Attack व्यापार मण्डल ने कैंडिल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCandle March in Deoria to Honor Tourists Killed in Pahalgam Attack

व्यापार मण्डल ने कैंडिल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

Deoria News - देवरिया में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की गई। नगर अध्यक्ष अमित मोदनवाल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 24 April 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
व्यापार मण्डल ने  कैंडिल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

देवरिया, निज संवाददाता। बुधवार की शाम को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान घटना पर आक्रोश जताते हुए सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की गई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद के नगर अध्यक्ष अमित मोदनवाल की अगुवाई में कैंडल मार्च निकला। इस कैंडल मार्च में व्यापारियों समेत विभिन्न संगठनों के लोग भी शामिल रहे। लोगों ने कैंडल लेकर शहर के मालवीय रोड से सुर्ती हटा रोड, अमर ज्योति चौराहा, मोतीलाल रोड, कोतवाली रोड, अंसारी रोड होते हुए मालवीय रोड के सुभाष चौक पर पंहुच कर दो मिनट मौन रखकर मृतक आत्माओं की शांति की कामना की।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम मरोदिया ने कहा कि आतंकवादियों ने बहुत ही घृणित कार्य किया है और सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए। नगर अध्यक्ष अमित मोदनवाल ने कहा कि पाकिस्तान के सह पर आतंकवादियों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। महामंत्री कृपानाथ गुप्ता ने कहा कि समाज व्यापारी इस हत्याकांड की घोर निंदा करता है। कैंडल मार्च में प्रमोद सिंह,मुन्ना राय,उपेंद्रनाथ त्रिपाठी, विरेन्द्र जी,

दुर्गेश नाथ त्रिपाठी जी, नरेश अग्रवाल, राजू वर्मा,नीरज वर्मा,गोपाल मद्धेशिया, दुर्गेश वर्मा बाबू", रमेश मौर्या ,संजू सोनी, विजेंद्र वर्मा,चंदन मोदनवाल, द्वारिका मोदनवाल, बृजेश यादव,जोखन पटेल जी,राजन मद्धेशिया, अविनाश गुप्ता, वंशराज पांडे,संगम खरवार,पवन जायसवाल,अजय , अमरनाथ गुप्ता, अर्जुन चौरसिया सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।