प्राथमिक की मान्यता पर दसवीं तक संचालित हो रहा था विद्यालय
Deoria News - रुद्रपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह ने लाला टोली वार्ड के एक विद्यालय की जांच की। जांच में बेसिक शिक्षा की मान्यता के बिना कक्षाएं संचालित पाई गईं। उन्होंने बिना मान्यता वाले 20 विद्यालयों...

रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बीएसए के निर्देश पर बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह रुद्रपुर नगर के लाला टोली वार्ड में एक विद्यालय की जांच किया। जिसमें प्राथमिक स्तर तक बेसिक की मान्यता पर दसवीं तक विद्यालय संचालित हो रहा था। यहां महंगे पब्लिकेशन की किताबें जांच में पाई गईं। जिस पर उन्होंने बिना मान्यता के कक्षाओं का संचालन तत्काल बन्द करने का निर्देश दिया। बीईओं ने जांच की क्षेत्र में बिना मान्यता संचालित हो रहे 20 विद्यालयों को चिन्हित किया है। उन्होंने सभी विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। बीईओं राजकिशोर सिंह ने बताया कि बुधवार को लाला टोली वार्ड में मातेश्वरी बाल विद्या मन्दिर की जांच किया। जिसमें प्राथमिक स्तर स्कूल की स्थाई मान्यता पाई गई एवं जूनियर की मान्यता अस्थायी समाप्त हो चुकी है। जबकि तीसरी मंजिल पर टीनशेड में हाईस्कूल की कक्षाएं चल रही थीं। उन्होंने बताया कि बेसिक की किताबें मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। भूतल पर गर्म पछुआ हवा के सामने ही नर्सरी के छात्रों की पढ़ाई चल रही थी। उन्होंने हीटवेब से बचाव कर कक्षाओं का संचालन करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रबन्धक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित कर जल्द ही गैर मान्यता के अवैध रूप से चल रहे स्कूलों को बन्द कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।