A huge fire broke out in Bhopal BHEL premises भोपाल के भेल परिसर में लगी भीषण आग, ऑयल टंकियों में ब्लास्ट; कई किलोमीटर दूर से दिखा धुआं, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़A huge fire broke out in Bhopal BHEL premises

भोपाल के भेल परिसर में लगी भीषण आग, ऑयल टंकियों में ब्लास्ट; कई किलोमीटर दूर से दिखा धुआं

लोगों के मुताबिक, सबसे पहले आग की लपटें महारत्न पीएसयू भेल के गेट नंबर 9 के पास दिखीं, जहां डंप था। आग इतनी भयावह है कि कई किलोमीटर दूर से उसका काला धुआं देखा जा सकता है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, भोपालThu, 24 April 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
भोपाल के भेल परिसर में लगी भीषण आग, ऑयल टंकियों में ब्लास्ट; कई किलोमीटर दूर से दिखा धुआं

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भेल परिसर (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि अंदर ऑयल की टंकियों में ब्लास्ट हुआ है। आग इतनी भयावह है कि कई किलोमीटर दूर से उसका काला धुआं देखा जा सकता है। आग बुझाने के लिए दमकल की 8 फायर गाडियां और 4 टैंकर मौके पर भेजे गए हैं।

भोपाल के भेल प्लांट में गुरुवार को बिजली संयंत्र के उपकरण बनाने वाली पीएसयू की फैक्ट्री में आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि इस आग में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। भोपाल नगर निगम (बीएमसी) के अग्निशमन अधिकारी सौरभ पटेल ने पीटीआई को बताया कि सूचना मिलने पर हमने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजीं हैं और पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़ जाए; निशिकांत दुबे
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर पाकिस्तान की हाय-हाय, दिल्ली में उच्चायोग के बाहर दिखा आक्रोश

भेल के जनसंपर्क अधिकारी विनोदानंद झा ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। झा ने बताया कि आग के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है, लेकिन दोपहर करीब एक बजे आग पर काबू पा लिया गया। परिसर में मौजूद लोगों के मुताबिक, सबसे पहले आग की लपटें महारत्न पीएसयू भेल के गेट नंबर 9 के पास दिखीं, जहां डंप था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।