BJP protests outside Pakistan High Commission in Delhi against Pahalgam attack पहलगाम हमले पर पाकिस्तान की हाय-हाय, दिल्ली में उच्चायोग के बाहर दिखा आक्रोश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP protests outside Pakistan High Commission in Delhi against Pahalgam attack

पहलगाम हमले पर पाकिस्तान की हाय-हाय, दिल्ली में उच्चायोग के बाहर दिखा आक्रोश

आतंकवाद विरोधी कार्य मंच और भाजपा सदस्यों ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के पास इस आतंकी हमले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान हाय-हाय के नारे लगाए।

Ratan Gupta एएनआई, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले पर पाकिस्तान की हाय-हाय, दिल्ली में उच्चायोग के बाहर दिखा आक्रोश

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद से देशभर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। आतंकवाद विरोधी कार्य मंच और भाजपा सदस्यों ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के पास इस आतंकी हमले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान हाय-हाय के नारे लगाए।

बीजेपी नेता हर्षवर्धन ने कहा कि मैं पाकिस्तान से कहना चाहता हूं कि विनाश काले विपरीत बुद्धि। उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए पेंटागन के सुरक्षा विशेषज्ञ की बात को दोहराया- पेंटागन के सुरक्षा विशेषज्ञों ने भी औपचारिक रूप से कहा है कि हमें पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने वाला देश घोषित कर देना चाहिए। हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निर्दयी हत्याओं का बदला लेगा।

विरोध प्रदर्शन करने आए लोगों ने काले रंग के पोस्टर लिए हुए थे। इनमें एंटी टेरर एक्शन लिखा हुआ था। महिलाओं के हाथों में तिरंगा झंडे भी मौजूद थे। इन पोस्टरों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान हाय-हाय और आतंकवाद के आगे नहीं झुकेंगे वाले स्लोगन लिखे हुए थे।

ये भी पढ़ें:दिल्ली की फिजा में घुलने लगा जहर; खराब श्रेणी में पहुंची AQI
ये भी पढ़ें:FIIT JEE कोचिंग सेटर और मालिक पर ED की छापेमारी, दिल्ली-NCR में कई जगहों पर रेड

एक अन्य भाजपा नेता ने कहा कि हम सब वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हैं। हम सब चाहते हैं कि सब धर्म का सम्मान हो, लेकिन अगर कोई हमारे धर्म को टार्गेट करके चुन-चुन करके गोलियां मारने का काम करेगा। निश्चित रूप से भारत का समाज और दिल्ली की जनता पाकिस्तान को ये संदेश जरूर देना चाहेगी कि जिस हिन्दू की एक एक लाश पर आपने गोली मारी है वो गोली वापस भी चलेगी।

आपको बताते चलें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। इसमें दुशमन देश का दूतावास भारत में बंद करना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना भी शामिल है। इसके ही चलते आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन जताते हुए दुश्मन देश के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की।