दिल्ली की फिजा में घुलने लगा जहर; खराब श्रेणी में पहुंची AQI- औसत से नीचे गिरा न्यूनतम तापमान
राजधानी दिल्ली में जहर घुलने लगा है। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। इसके साथ ही एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। जानिए ताप और एक्यूआई का स्तर।

राजधानी दिल्ली की हवा में जहर घुलने लगा है। यहां एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 2.7 डिग्री कम है। आईएमडी ने आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 235 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।
न्यूनतम तापमान में इस गिरावट के बावजूद मौसम विभाग ने राजधानी में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। इस आधार पर मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस तरह न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक जाने का अनुमान है।
भीषण गर्मी और लू की चपेट से दिल्ली वासियों को बचाने के लिए दिल्ली की रेखा सरकार द्वारा हीट वेव एक्शन प्लान लॉन्च करने की बात कही है। इसके अलावा पलूशन स्तर को घटाने के लिए भी तयबद्ध योजना के तहत काम करने की बात कही गई है।
पीटीआई के इनपुट शामिल हैं।