Delhi weather, AQI reaches poor category, minimum temperature also drops दिल्ली की फिजा में घुलने लगा जहर; खराब श्रेणी में पहुंची AQI- औसत से नीचे गिरा न्यूनतम तापमान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi weather, AQI reaches poor category, minimum temperature also drops

दिल्ली की फिजा में घुलने लगा जहर; खराब श्रेणी में पहुंची AQI- औसत से नीचे गिरा न्यूनतम तापमान

राजधानी दिल्ली में जहर घुलने लगा है। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। इसके साथ ही एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। जानिए ताप और एक्यूआई का स्तर।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली की फिजा में घुलने लगा जहर; खराब श्रेणी में पहुंची AQI- औसत से नीचे गिरा न्यूनतम तापमान

राजधानी दिल्ली की हवा में जहर घुलने लगा है। यहां एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 2.7 डिग्री कम है। आईएमडी ने आसमान साफ ​​रहने और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 235 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।

ये भी पढ़ें:आतंकी हमले में शहीद नीरज उधवानी की पत्नी की चीखों ने पूरे जयपुर को रुला दिया
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमला: शहीद नीरज उधवानी के परिजनो से मिलकर CM भजनलाल ने दी सांत्वना

न्यूनतम तापमान में इस गिरावट के बावजूद मौसम विभाग ने राजधानी में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। इस आधार पर मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस तरह न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक जाने का अनुमान है।

भीषण गर्मी और लू की चपेट से दिल्ली वासियों को बचाने के लिए दिल्ली की रेखा सरकार द्वारा हीट वेव एक्शन प्लान लॉन्च करने की बात कही है। इसके अलावा पलूशन स्तर को घटाने के लिए भी तयबद्ध योजना के तहत काम करने की बात कही गई है।

पीटीआई के इनपुट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में 546 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त; कीमत 1 करोड़- ऐसे हो रही थी तस्करी
ये भी पढ़ें:छात्रों की हुई बल्ले-बल्ले: IIT धनबाद के छात्र को मिला 1.22 करोड़ का पैकेज