पहलगाम हमला: शहीद नीरज उधवानी को CM भजनलाल ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों का बंधाया ढांढस
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक जताते हुए आतंकवादी हमले को कायरतापूर्ण बताया है और शहीद हुए नीरज उधवानी के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर निवासी नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर बुधवार रात जयपुर पहुंच गया। इसके बाद उधवानी के निवास मॉडल टाऊन लाया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक जताते हुए आतंकवादी हमले को कायरतापूर्ण बताया है। भजनलाल ने शहीद को श्रद्धांजलि देकर नीरज उधवानी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें इस दुख के समय में सांत्वना दी।
भजनलाल सरकार के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, सांसद मंजू शर्मा सहित बड़ी संख्या में जयपुरवासियों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि आतंकवादी हमला कायरतापूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले में श्री उधवानी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। उन्होंने परिजनों से मिलकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि इस अपार दुःख की इस घड़ी में राजस्थान सरकार पूरी प्रतिबद्धता से शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।
मृतक के चाचा दिनेश उधवानी के अनुसार नीरज दुबई में सीए के तौर पर काम कर रहे थे और एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसके बाद सोमवार को जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। उन्होंने बताया कि हमें नीरज की पत्नी से सूचना मिली कि उसे आतंकवादियों ने गोली मार दी है।
मृतक की मां ज्योति ने हमले में शामिल आतंकवादियों के लिए मृत्युदंड की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को फांसी दी जानी चाहिए। भारत के सभी लोगों में भाईचारा है। कोई हिंदू ऐसी घटना कभी नहीं करेगा। नीरज दुबई से एक शादी में शामिल होने आया था और कश्मीर चला गया। मैंने सोमवार को उससे बात की। वह पांच दिन बाद वापस आने वाला था।