Steel Girder Launching for Overbridge in Kushinagar Completed Under NHAI Supervision कप्तानगंज में स्टील गार्डर लॉन्चिंग की तैयारी पूरी, रोड ब्लॉक, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsSteel Girder Launching for Overbridge in Kushinagar Completed Under NHAI Supervision

कप्तानगंज में स्टील गार्डर लॉन्चिंग की तैयारी पूरी, रोड ब्लॉक

Kushinagar News - कुशीनगर में ओवरब्रिज के लिए स्टील गार्डर की लांचिंग की तैयारी पूरी हो गई है। रेलवे लाइन के दोनों तरफ 300 टन क्षमता वाले क्रेन सेट किए गए हैं। एनएचएआई के एक्सईएन ध्रुव अग्रवाल ने बताया कि रेलवे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 24 April 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
कप्तानगंज में स्टील गार्डर लॉन्चिंग की तैयारी पूरी, रोड ब्लॉक

कुशीनगर। कस्बे में बन रहे ओवरब्रिज के अधूरे हिस्से मतलब रेलवे ढाला के पास रेलवे लाइन के ऊपर स्टील गार्डर रखने की तैयारी एनएचएआई के निर्देशन में कार्यदायी संस्था ने बुधवार को पूरी कर ली। इंदरपुर से कप्तानगंज के लिए आने वाली सड़क के साथ-साथ कस्बे में सुभाष चौक पर बुधवार की रात रोड ब्लॉक कर गाड़ियों का संचालन रोक दिया गया।

बुधवार को स्टील गार्डर लांचिंग की तैयारी के सिलसिले में रेलवे लाइन के दोनों तरफ 300 टन क्षमता वाले दो विशालकाय क्रेन को पोजीशन पर सेट कर दिया गया है। वहीं रेलवे लाइन के दोनों तरफ ओवरब्रिज के ऊपर तथा नीचे दर्जनों की संख्या में इंजीनियर, टेक्नीशियन तथा कामगार इस तैयारी को अंजाम देते दिखे। एनएचएआई के एक्सईएन ध्रुव अग्रवाल ने स्टील गार्डर की लांचिंग के बाबत बताया कि रेल प्रशासन से अगले 24 से 48 घंटे में इजाजत मिलने की पूरी संभावना है। रेलवे की हरी झंडी मिलते ही हम गार्डर लांचिंग का काम नियत समय से पूरा कर लेंगे। क्योंकि इस संबंध में हमारी मुकम्मल तैयारी हो चुकी है। क्रेन की मदद से रेलवे लाइन के ऊपर छह स्टील गार्डर जमीन से बारी बारी उठाकर दोनों तरफ बनाए गए ओवरब्रिज के पाए पर रखा जाएगा। इसके लिए काफी दिनों से एनएचएआई एवं रेलवे द्वारा कवायद की जा रही थी। दूसरी तरफ इस कार्य को संपन्न करने में अत्यंत विलंब होने से लोगों का धैर्य जवाब देने लगा था। क्योंकि रेलवे ढाला के दोनों तरफ लगने वाले भीषण जाम की वजह से व्यवसाय तो प्रभावित हो ही रहा था, आवागमन में कई गुना परेशानी हो रही थी। गार्डर लांचिंग में विलंब तथा लोगों की परेशानियों के सिलसिले में हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी। खबर का असर हुआ और कप्तानगंज में अधूरे पड़े ओवरब्रिज के इस कार्य में तेजी आई। अब स्पष्ट दिख रहा है कि गार्डर लांचिंग बस कुछ घंटे की बात है। इसके पूर्ण होते ही ओवरब्रिज का थोड़ा बहुत बचा शेष कार्य भी कुछ दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा और लोगों की परेशानी दूर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।