Will it be right to do PhD through distance education from a private deemed university know from career counselor क्या प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से पीएचडी करना सही होगा? जानें करियर काउंसर से, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Will it be right to do PhD through distance education from a private deemed university know from career counselor

क्या प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से पीएचडी करना सही होगा? जानें करियर काउंसर से

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन आयोग के नियमानुसार भारत में पीएचडी को डिस्टेंस एजुकेशन से नहीं चलाया जा सकता और देश के किसी भी निजी या सरकारी विश्वविद्यालय द्वारा चलाया गया ऐसा कोई भी कोर्स गैरकानूनी है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, आशीष आदर्श, करियर काउंसरThu, 24 April 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
क्या प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से पीएचडी करना सही होगा? जानें करियर काउंसर से

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन आयोग के नियमानुसार भारत में पीएचडी को डिस्टेंस एजुकेशन से नहीं चलाया जा सकता और देश के किसी भी निजी या सरकारी विश्वविद्यालय द्वारा चलाया गया ऐसा कोई भी कोर्स गैरकानूनी है। कई विदेशी विश्वविद्यालय भी पैसे लेकर मानद पीएचडी देते हैं, जिसकी कोई मान्यता या महत्व भारत में नहीं है। हाल ही में यूजीसी ने ऐसे कई निजी विश्वविद्यालयों की मान्यता रद्द की है। मेरी सलाह है कि इस प्रकार के प्रलोभन से बचना चाहिए। नयी व्यवस्था के अंतर्गत, अब पीएचडी में प्रवेश के लिए एकमात्र यूजीसी नेट परीक्षा में बैठना होगा, जिसके स्कोर के आधार पर पीएचडी के लिए आपका रजिस्ट्रेशन देश के किसी भी विश्वविद्यालय में हो सकेगा।

मैं और मेरी बहन आगे इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। कृपया उचित मार्गदर्शन दें।

इंटीग्रेटेड कोर्स कई विषयों में संचालित किए जाते हैं, मसलन लॉ, मैनेजमेंट, टीचर्स एजुकेशन, टेक्नोलॉजी इत्यादि। सभी किसी अपैक्स बॉडी के अंतर्गत संचालित होते हैं। मसलन, बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए नेशनल काउन्सिल फॉर टीचर्स एजुकेशन, लॉ के इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए बार काउन्सिल ऑफ इंडिया और मैनेजमेंट या बीटेक इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए ऑल इंडियन काउन्सिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन। पहले देखें कि जिस कोर्स में दाखिला चाहते हैं, उसके लिए अपैक्स बॉडी कौन सी है फिर उसकी वेबसाइट पर मान्यता प्राप्त इंटीग्रेटेड कोर्स और संस्थानों की जानकारी लें।

जहां तक इंटीग्रेटेड कोर्स की बात है, पीसीएम के बाद बीटेक-एमटेक इंटीग्रेटेड कोर्स उपलब्ध है। फायदा यह है कि आप 10+2 के बाद दाखिला लेते हैं और पीजी करके निकलते हैं। इसी प्रकार आर्ट्स के छात्रों के लिए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स या लॉ इंटीग्रेटेड कोर्स है, जिसे करने का लाभ यह होता है कि आप ग्रेजुएशन के साथ लॉ या एजुकेशन की डिग्री लेकर निकलते हैं और सीधे नौकरी में प्रवेश कर जाते हैं। मैनेजमेंट इंटीग्रेटेड कोर्स भी बेहद लोकप्रिय हैं, जिसके अंतर्गत आप 10+2 के बाद 5 वर्ष में सीधे एमबीए की डिग्री लेकर निकलते हैं। लॉ और एजुकेशन के इंटीग्रेटेड कोर्स से आपकोे एक वर्ष का लाभ भी मिलता है।