AP SSC 10th Results 2025 Date Time Know How To Check Your marks AP SSC 10th Results : आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 23 अप्रैल को करेगा जारी, ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़AP SSC 10th Results 2025 Date Time Know How To Check Your marks

AP SSC 10th Results : आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 23 अप्रैल को करेगा जारी, ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आंध्र प्रदेश (बीएसईएपी) 23 अप्रैल को एसएससी (कक्षा 10वीं) का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट के समय की विस्तृत अधिसूचना जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
AP SSC 10th Results : आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 23 अप्रैल को करेगा जारी, ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

AP SSC 10th Results : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आंध्र प्रदेश (बीएसईएपी) 23 अप्रैल को एसएससी (कक्षा 10वीं) का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट के समय की विस्तृत अधिसूचना जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। रिजल्ट जारी होने होने के बाद स्टूडेंट्स bse.ap.gov.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपने ऑनलाइन मार्क्स चेक कर सकते हैं।

10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे। जो छात्र पास नहीं हो पाएंगे, उनके पास सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का विकल्प होगा। सप्लीमेंट्री परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी रिजल्ट के बाद घोषित की जाएगी।

आंध्र प्रदेश (बीएसईएपी) 10वीं की परीक्षाएं 17 मार्च, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा की शुरुआत प्रथम भाषा (ग्रुप ए) के पेपर से हुई और सामाजिक अध्ययन के पेपर के साथ समाप्त हुई। परीक्षा अधिकांश दिनों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक सुबह की पाली में आयोजित की गई थी। इस साल, लगभग 6.5 लाख छात्र कक्षा 10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

बीएसईएपी की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाएं।

एसएससी पब्लिक एग्जामिनेशन- मार्च 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन विवरण दर्ज करें।

रिजल्ट सबमिट करें और देखें।

डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सहेज कर रखें।

2024 में एपी एसएससी का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.69 प्रतिशत रहा था। लड़कियों का पास प्रतिशत 89.17 प्रतिशत रहा था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.32 प्रतिशत था। पिछले साल एसएससी परीक्षा में कुल 6,16,615 छात्र शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट होने वाला है जारी, यहां मिलेगा रिजल्ट का लिंक