लोक निर्माण विभाग के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी
Moradabad News - मुरादाबाद में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कुलदीप संत के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने 9 महीने से लंबित मांगों और दुर्व्यवहार के खिलाफ आंदोलन शुरू...

मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता कुलदीप संत के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने अपने अधिकारी के खिलाफ लंबित मांगों और उनके व्यवहार को लेकर चरण पद आंदोलन शुरू किया है। शनिवार को महासंघ के सदस्यों ने कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और उनके तबादले तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। मंगलवार को संगठन के विशाल आजाद सहित अन्य सदस्यों ने अपनी वचनबद्धता दोहराई। कहा कि 9 महीने से कर्मचारियों की शिकायतों का निस्तारण लंबित है। जब भी हम अधिशासी अभियंता से बातचीत करते हैं तो वह हम सभी के साथ दुर्व्यवहार करते हैं यह संवर्ग के हर सदस्य का अपमान है। ऐसे में यूनियन के बैनर तले उनके तबादला होने तक महासंघ का आंदोलन जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।