तीस साल पुराना कपूर कंपनी पुल हटाने का काम शुरू
Moradabad News - मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन के पास 29 साल पुराना कपूर कंपनी का पुल हटाया गया। रेलवे ने नए पुल के निर्माण के लिए पुराने पुल को हटाना आवश्यक समझा। पुल के ढांचे को हटाने में चार घंटे का ब्लॉक लिया गया। इस...

मुरादाबाद। रेलवे स्टेशन के नजदीक कपूर कंपनी पर रेलवे ने 29 साल पुराने पुल को हटाया गया। कपूर कंपनी पर नए बनने वाले पुल से पहले रेलवे पुराने पुल को हटाने की तैयारी शुरु कर दी। रेलवे ने पुल के हटाने के लिए चार घंटे का ब्लॉक मांगा था। हालांकि ब्लॉक से यात्री ट्रेनों पर असर नहीं पड़ेगा पर रेलवे ने जिस हिस्से से पुल हटाने की शुरुआत की। उसपर मालगाड़ियों की आवाजाही रहती है। मंगलवार को रेलवे टीम ने पुल के ढांचे को हटाने के दौरान ही लाइनपार की ओर से गर्डर रखने लगा। पुल के लाइनपार के दूसरे छोर में ओएचई काटी गई है। इससे कुछ देर स्टेशन पर रेल संचालन थमा रहा। कपूर कंपनी पर अब तीसरी बार नया पुल बनेगा।
मुरादाबाद में लाइनपार से शहर को जोड़ने वाले कपूर कंपनी का पुल आज से 29 साल पहले बनाया गया। करीब 170 मीटर लंबे व तीन मीटर चौड़े पुल के अब जर्जर होने से रेल अधिकारियों ने इसे कंडम घोषित कर दिया। इस पुल से सटा एक और नया पुल बनाए जाने का काम चल रहा है। नए पुल के लिए रेलवे ने पहले पुराने पुल को हटाना जरुरी समझा। पुराने पुल को हटाने से पहले इसके ढांचे को धीरे धीरे खोलना शुरु कर दिया। दो दिन पहले पुराने पुल की रैंप को जेसीबी ने तोड़ा। सोमवार शाम तक पुल का रैंप पूरी तरह से तोड़ दिया गया। इस बीच पुल के ढांचे में लगे नट बोल्ट आदि का काटकर उसे हटाने की तैयारी कर ली गई। ब्लॉक सुबह नौ बजे से शुरु होना था। पर रेल संचालन के चलते इसे दस बजे परमिट किया गया। 11.40 बजे पुल के आधे हिस्से को क्रेन की मदद से हटा लिया गया। पुल के ढांचे को मालगाड़ी के ऊपर के हिस्से में रखा गया है। ताकि उसे आसानी से मालगोदाम या अन्य जगह पर शिफ्ट किया जा सकें। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि पुल हटाने व गर्डर रखने के लिए चार घंटे का ब्लॉक लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।