गुरुग्राम: स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने इंजीनियर को पीटा, 11 लाख की बाइक तोड़ी; AI ने की गुंडों की पहचान
- वायरल हो रही रही वीडियो में युवक हाथ जोड़ता दिखाई देता है, लेकिन आरोपी उसकी बाइक पर लाठी-डंडे बरसाते रहते हैं। सॉफ्टवेयर डेवलपर ने इन आरोपियों की पहचान एआई टूल्स की मदद से करके पुलिस को जानकारी दे दी है।

हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे पर सॉफ्टवेयर डेवलपर के साथ स्कॉर्पियो सवार बदमाशों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने युवक को लाठी-डंडो से बुरी तरह पीटा। वायरल हो रही रही वीडियो में युवक हाथ जोड़ता दिखाई देता है, लेकिन आरोपी उसकी बाइक पर लाठी-डंडे बरसाते रहते हैं। सॉफ्टवेयर डेवलपर ने इन आरोपियों की पहचान एआई टूल्स की मदद से करके पुलिस को जानकारी दे दी है।
फूड डिलीवरी कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हार्दिक अपनी सुपरबाइक कावासाकी जी-900 पर घूमने निकले थे। इसकी कीमत 11 लाख रुपये है। खेड़की टोल प्लाजा पार किया कि इतने में स्कॉर्पियो सवार लड़के आए और उनकी बाइक के आगे स्टंटबाजी करने लगी। हार्दिक ने बताया कि मैं डर गया तो अपनी बाइक को साइड में करके रुक गया। इतने में स्कॉर्पियो सवार बदमाश उतरे और उसके साथ मारपीट करने लगे।
बदमाशों ने रॉड और डंडो से बाइक पर बुरी तरह हमले किए। हार्दिक ने बताया कि मैं लगातार हाथ जोड़ता रहा और माफी मांगते हुए कहा कि भइया मैंने कुछ नहीं किया, लेकिन बदमाशों ने पीटना जारी रखा और मेरी 11 लाख की सुपरबाइक तोड़ दी। इस घटना का वीडियो राह चलते लोगों ने बनाया। हार्दिक ने घटना का वीडियो पुलिस को दिया है। और वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान एआई आधारित एप से करके इसकी जानकारी भी दी है।
इस खास एप में वीडियो में दिख रहे लोगों के चेहरे डालते ही सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोर जानकारी की मदद से आरोपियों की प्रोफाइल बन गई है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया है। इस प्रोफाइल के जरिए पुलिस स्कॉर्पियो सवार बदमाशों को खोजने में लगी है। हार्दिक ने मामले की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस इस आधार पर घटना में शामिल आरोपियों को खोजने में लगी हुई है।