ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर अनुराग कश्यप ने मांगी माफी, कहा- अपनी मर्यादा भूल गया
अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने पर सोशल मीडिया पर सभी से माफी मांगी है। अनुराग का कहना है कि वह अपनी मर्यादा भूल गए थे। अनुराग ने कहा कि वह आशा करते हैं कि सब उन्हें माफ कर देंगे।

अनुराग कश्यप ने कुछ दिनों पहले ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। उनके उस कमेंट को लेकर उनका काफी विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद अब अनुराग कश्यप ने माफी मांगी है। उनका कहना है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है और उन्हें अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए थी। वह अब अपने गुस्से पर काम करेंगे और सही शब्दों का उपयोग ही करेंगे।
क्या बोले अनुराग
अनुराग ने लिखा, 'मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज, जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया'
आशा है मुझे माफ करें
'मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।'
क्या है मामला
दरअसल, अनुराग की फिल्म 'फुले' में जाति को लेकर कुछ सीन की वजह से विवाद हुआ। फिल्म को डिफेंड करते हुए अनुराग ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ विवादित कमेंट किया था। इसके बाद अनुराग के खिलाफ कई शिकायत दर्ज हुई और कई जगह तो उनके पुतले जलाए गए।