Anurag Kashyap says Busier Than Shah Rukh Khan After Leaving Mumbai Abuses Trolls New Tweet मुंबई छोड़ने के बाद शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हैं अनुराग कश्यप, हेटर्स को दी गाली, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnurag Kashyap says Busier Than Shah Rukh Khan After Leaving Mumbai Abuses Trolls New Tweet

मुंबई छोड़ने के बाद शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हैं अनुराग कश्यप, हेटर्स को दी गाली

  • बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ने मुंबई शहर छोड़ दिया है। उनके मुंबई शहर छोड़ने के बाद लोग कयास लगा रहे थे कि उन्होंने फिल्ममेकिंग भी छोड़ दी है। हालांकि, अब अनुराग कश्यप ने नए ट्वीट में बताया कि उन्होंने फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
मुंबई छोड़ने के बाद शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हैं अनुराग कश्यप, हेटर्स को दी गाली

बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप मुंबई छोड़ने के बाद एक्स हैंडल पर अपने पुराने रूप में वापस आए हैं। एक वक्त था जब अनुराग कश्यप एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर खुलकर अपनी बात रखते थे। इसकी वजह से वो अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर भी रहते थे। हालांकि, बीते कुछ सालों से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। अब मुंबई छोड़ने के बाद अनुराग कश्यप ने एक्स पर जोरदार वापसी की है। उन्होंने लेटेस्ट ट्वीट में ट्रोल्स को गाली दी है और बताया है कि उन्होंने फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ी है।

शाहरुख खान से ज्यादा बिजी हैं अनुराग कश्यप

गैंग्स ऑफ वासेपुर ने एक्स हैंडल पर लिखा- "मैंने शहर बदले हैं। मैंने फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ी है। जो लोग भी ये सोच रहे हैं कि मैं परेशान हूं इसलिए चला गया हूं उनके लिए मैं कहना चाहता हूं मैं शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हूं (मुझे करना पड़ेगा, मैं उतना पैसा नहीं बनाता हूं)। मेरे पास 2028 तक डेट्स नहीं हैं। मेरे पास पांच डायरेक्शन के लिए पांच प्रोजेक्ट्स हैं जो शायद इस साल या तीन इस साल और दो अगले साल की शुरुआत में आएंगे। मेरा सबसे लंबा आईएमडीबी है, और मेरे पास इतना ज्यादा काम है कि मैंने तीन प्रोजेक्ट्स को ना कहा है।" इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में गालियों का इस्तेमाल किया है। 

 

डकैत में नजर आएंगे अनुराग कश्यप

इस पोस्ट से पहले अनुराग कश्यप ने अपनी पहली हिंदी/तेलुगू फिल्म डकैत का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने एक्टिंग की है। अनुराग कश्यप का आखिरी प्रोजेक्ट जिन्हें उन्होंने डायरेक्ट किया था वो फिल्म फेस्टिवल हिट केनेडी थी। इस फिल्म का कमर्शियल रिलीज अभी बाकी है।

अनुराग कश्यप ने हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो मुंबई इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि इंडस्ट्री में उनकी सारी होप खत्म हो चुकी है। अनुराग कश्यप मुंबई छोड़कर अब साउथ इंडिया के केरल में रह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।