Tragic Road Accident Claims Life of Tractor Driver in Sambhal असमोली में ट्रैक्टर खंभे से टकराया, चालक की दर्दनाक मौत, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Road Accident Claims Life of Tractor Driver in Sambhal

असमोली में ट्रैक्टर खंभे से टकराया, चालक की दर्दनाक मौत

Moradabad News - संभल के मवाई डोल गांव के पास मंगलवार को एक सड़क हादसे में 29 वर्षीय ट्रैक्टर चालक अफजल की जान चली गई। ट्रैक्टर का एक्सल टूटने के कारण वह अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 22 April 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
असमोली में ट्रैक्टर खंभे से टकराया, चालक की दर्दनाक मौत

संभल। असमोली थाना क्षेत्र के मवाई डोल गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की जान चली गई। अफजल (29 वर्ष), पुत्र मुश्ताक, निवासी ग्राम मढ़न, थाना असमोली, अपने आयशर ट्रैक्टर से संभल की ओर जा रहा था कि तभी मवाई डोल गांव के समीप अचानक ट्रैक्टर का एक्सएल टूट गया। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर चालक अफजल गंभीर रूप से घायल हो गया और वाहन के नीचे दब गया। मौके पर पहुंची असमोली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चालक को बाहर निकाला और तत्काल उपचार हेतु मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि मामला दुर्घटना का है, तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।