TMBU Announces Graduation Ceremony on April 25 with Degree Certificates and Robes Distribution आज से दीक्षांत समारोह के लिए कॉलेज और पीजी विभागों में मिलेगा अंग वस्त्र, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMBU Announces Graduation Ceremony on April 25 with Degree Certificates and Robes Distribution

आज से दीक्षांत समारोह के लिए कॉलेज और पीजी विभागों में मिलेगा अंग वस्त्र

टीएमबीयू में 25 अप्रैल को 48वें दीक्षांत समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है। विद्यार्थियों को अंग वस्त्र और डिग्री सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए तिथि और समय जारी कर दिए गए हैं। सभी पीजी एवं पीएचडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 22 April 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
आज से दीक्षांत समारोह के लिए कॉलेज और पीजी विभागों में मिलेगा अंग वस्त्र

आज से दीक्षांत समारोह के लिए कॉलेज और पीजी विभागों में मिलेगा अंग वस्त्र दीक्षांत समारोह के दिन मिलेगा डिग्री-सर्टिफिकेट

कुलपति के आदेश से कुलसचिव ने जारी की सूचना

-------------

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता

टीएमबीयू में 25 अप्रैल को 48वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। विद्यार्थियों को अंग वस्त्र, इंट्री पास और डिग्री सर्टिफिकेट के लिए तिथि और समय जारी कर दी गई है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने सूचना जारी कर दी है।

बुधवार और गुरूवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम : 4.30 बजे तक अंग वस्त्र और इंट्री पास दिया जाएगा। सभी पीजी एवं पीएचडी के विद्यार्थियों को अंग वस्त्र संबंधित पीजी विभागों में दिया जाएगा। जबकि सभी स्नताक और वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए टीएनबी कॉलेज में टीएनबी कॉलेज, जेपी कॉलेज, एमएम कॉलेज, जीबी कॉलेज, ताड़र कॉलेज एवं एसडीएमवाई कॉलेज का अंग वस्त्र मिलेगा। मारवाड़ी कॉलेज में मारवाड़ी कॉलेज, पीबीएस कॉलेज, महादेव सिंह कॉलेज, बीएलएस कॉलेज, एलएनबीजे कॉलेज, एसडी कॉलेज, एवं पीएनए साइंस कॉलेज का अंग वस्त्र मिलेगा।

जबकि बीएन कॉलेज में बीएन कॉलेज, सबौर कॉलेज, एसएसपीएस कॉलेज, डीएनएस कॉलेज, मुरारका कॉलेज, एसएसवी कॉलेज, सीएम कॉलेज बौंसी, एके गोपालन कॉलेज, सार्वजनिक कॉलेज सर्वोदयनगर और एसएम कॉलेज में एसएम कॉलेज, एमएएम कॉलेज और एसजेएम कॉलेज के विद्यार्थियों का अंग वस्त्र मिलेगा। एलएलएम, एलएलबी, एमएड, बीएड सहित अन्य के विद्यार्थियों का टीएनबी लॉ कॉलेज में अंग वस्त्र मिलेगा।

दीक्षांत समारोह के लिए डिग्री सर्टिफिकेट आयोजन के दिन सुबह 6.00 बजे से 9.00 बजे तक प्राप्त किया जा सकेगा। सभी विषयों के पीजी एवं पीएचडी विद्यार्थियों को डिग्री एवं सर्टिफिकेट संबंधित पीजी विभागों में मिलेगा। स्नातक विद्यार्थियों के लिए टीएनबी कॉलेज में टीएनबी कॉलेज, एस एम कॉलेज, जेपी कॉलेज, एमएएम कॉलेज, एमएम कॉलेज, जीबी कॉलेज, ताड़र कॉलेज, एसडीएमवाई कॉलेज, एसजेएम कॉलेज के विद्यार्थियों को डिग्री सर्टिफिकेट मिलेगाा।

जबकि मारवाड़ी कॉलेज में मारवाड़ी कॉलेज, पीबीएस कॉलेज, महादेव सिंह कॉलेज, बीएलएस कॉलेज, एलएनबीजे कॉलेज, एसडी कॉलेज, पीएनए साइंस कॉलेज, बीएन कॉलेज, सबौर कॉलेज, एसएसपीएस कॉलेज, डीएनएस कॉलेज, मुरारका कॉलेज, एसएसवी कॉलेज, सीएम कॉलेज, एके गोपालन कॉलेज एवं सार्वजनिक कॉलेज सर्वोदय नगर के विद्यार्थियों का डिग्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा। एलएलएम, एलएलबी, एमएड, बीएड सहित अन्य के विद्यार्थियों का टीएनबी लॉ कॉलेज में डिग्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।