स्कूलों में शुरू हुआ डिप्थीरिया की रोकथाम को लेकर टीकाकरण अभियान
Hamirpur News - हमीरपुर में डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए गुरुवार से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। कक्षा पांच और दस के बच्चों को टीडी वैक्सीन दी जाएगी। 24 अप्रैल से 10 मई तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य डिप्थीरिया...

हमीरपुर, संवाददाता। डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए स्कूलों में गुरुवार से टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। अभियान में कक्षा पांच और दस के बच्चों को टीडी वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमओ डॉ.गीतम सिंह ने बताया कि डिप्थीरिया के बढ़ते मामलों को रोकने के लिये "विश्व टीकाकरण सप्ताह" मनाया जाएगा। इसके तहत 24 अप्रैल से 10 मई तक जिले में स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में सभी स्कूलों और मदरसों के कक्षा-पांच के बच्चों और कक्षा-10 के बच्चों को टीडी वैक्सीन दी जाएगी।
डीएम घनश्याम मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग होगा। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर डिप्थीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन से शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को निर्देशित किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डिप्थीरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए 24 अप्रैल से 10 मई तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान के बारे में जन जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। समस्त स्कूल/मदरसों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि टीकाकरण करने वाली टीम के बैठने एवं भीड़ कंट्रोल करने के लिए अन्य शिक्षकों की ड्यूटी लगाएं। जनपद के 1088 स्कूलों/मदरसों के कक्षा-पांच में पढ़ने वाले 12752 बच्चों को एवं कक्षा 10 में पढ़ने वाले 6350 बच्चों को डिप्थीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए समस्त ब्लाक के अधीक्षक, सहायक शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी तैयारी कर लिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि सभी अपने कक्षा पांच एवं कक्षा-10 में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल पर डिप्थीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन को अवश्य लगवाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।