Fraud in Faridabad Disabled Man Scammed of 1 25 Lakhs for Land Plot प्लॉट दिलाने का नाम हड़पे सवा लाख रुपये, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFraud in Faridabad Disabled Man Scammed of 1 25 Lakhs for Land Plot

प्लॉट दिलाने का नाम हड़पे सवा लाख रुपये

प्लॉट दिलाने का नाम हड़पे सवा लाख रुपये फरीदाबाद। गांव नरहावली में एक सौ

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 23 April 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
प्लॉट दिलाने का नाम हड़पे सवा लाख रुपये

प्लॉट दिलाने का नाम हड़पे सवा लाख रुपये फरीदाबाद। गांव नरहावली में एक सौ वर्ग गज प्लॉट दिलाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने एक दिव्यांग से करीब सवा लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर छांयसा थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित नानक चंद गांव नरहावली में परिवार के साथ रहते हैं। वह दिव्यांग हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि दिसंबर-2022 में जानकार प्रमोद कुमार, कमल उर्फ बल्लू, कृपाल, अनिल कुमार आदि ने एक सौ वर्ग गर्ज जमीन दो लाख 20 हजार रुपये में दिलाने का झांसा दिया। साथ ही करीब अग्रिम राशि के रूप में सवा लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

----

दीवार खड़ी करने के विरोध में मारपीट की

फरीदाबाद। गांव छांयसा में सड़क किनारे दीवार खड़ी करने के विरोध में कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट में एक परिवार के सभी लोग घायल हैं। पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित जोगेन्द्र ने अपनी शिकायत में बताय है कि गांव के ही राजेन्द्र, अमित, दिनेश आदि ने सड़क किनारे स्थित अदालत में विचाराधीन एक जमीन पर दीवार खड़ी कर दी। मंगलवार शाम इसका विरोध करने पर राजेन्द्र आदि ने उनपर ईट-पत्थरों से हमला कर दिया। साथ ही बीच-बचाव में आए परिवार के सदस्यों से भी मारपीट की। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

----

दुकान के आगे से बाइक चोरी

फरीदाबाद। बड़खल मैट्रो स्टेशन परिसर स्थित एक दुकान के आगे खड़ी बाइक किसी ने चोरी कर ली। मैट्रो थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित विजय बैरवा ओल्ड फरीदाबाद स्थित बसेलवा कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। वह बड़खल मैट्रो स्टेशन परिसर स्थित एक दुकान में काम करते हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि मंगलवार सुबह उन्होंने अपनी बाइक दुकान के आगे खड़ी की थी। दोपहर के समय देखा तो वह गायब थी। किसी ने बाइक चोरी की है। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।