सीवीओ को गोशाला की जांच में मिलीं खामियां
Banda News - बांदा। संवाददाता कमासिन ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिलौसा में विश्व हिंदू गौरक्षा प्रकोष्ठ

बांदा। संवाददाता कमासिन ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिलौसा में विश्व हिंदू गौरक्षा प्रकोष्ठ की शिकायत पर सीवीओ एसके वैश निरीक्षण को पहुंचे। गोशाला का गेट बंद मिला। फोनकर बुलाने पर एक घंटे बाद केयरटेकर पहुंचा और गेट खोला। सीवीओ गौरक्षा टीम के साथ गोशाला के अंदर गए। वहां दो छोटे गोवंश मिले, जिन्हें कुत्ते खदेड़ रहे थे। चरही में मटर, लाही मिश्रित सूखा भूसा पड़ा मिला। गोवंशों के लिए पौष्टिक आहार आदि स्टोर में नहीं था। ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। गौरक्षा समिति के जिला मंत्री अरुण मिश्रा ने आरोप लगाया कि तिलौसा गोशाला में डिमांड के अनुसार गोवंश मौजूद नहीं थे। सीवीओ ने प्रधान और सचिव को 24 अप्रैल विकास भवन स्थित कार्यालय में भूसा स्टॉक की जियो टैग फ़ोटो व गोशाला से संबंधित अभिलेख लेकर उपस्थित होने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।