New Heads Appointed at Two Plus Two Schools in Betiah जिल के दो प्लस टू विद्यालयों में नए प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNew Heads Appointed at Two Plus Two Schools in Betiah

जिल के दो प्लस टू विद्यालयों में नए प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त

बेतिया में दो प्लस टू स्कूलों में नए प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त किए गए हैं। प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नीति एंथोनी को और बागड़ कुंवर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देवकांत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 24 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
जिल के दो प्लस टू विद्यालयों में नए प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त

बेतिया। जिले के दो प्लस टू स्कूलों में नए प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाए गए हैं। इसमें प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठैया, नौतन में भी शिक्षकों की वरीयता निर्धारण के लिए डीपीओ को अधिकृत किया गया था। जांच के बाद 16 अप्रैल को डीपीओ ने अपने प्रतिवेदन में नीति एंथोनी को विद्यालय की वरीयतम शिक्षिका बताया है। जिसके बाद डीईओ ने नीति एंथोनी को विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका घोषित करते हुए उन्हें तुरंत का निर्देश दिया है। वहीं बागड़ कुंवर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लौरिया में एचएम द्वारिका नाथ गौतम 28 फरवरी 2025 को सेवानिवृत्ति हो गए थे। इसके बाद विद्यालय का प्रभार नियोजित शिक्षक धनवीर यादव को सौंपा गया था। इसके बाद विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक देवकांत सिंह के अभ्यावेदन पर शिक्षकों की वरीयता निर्धारण के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता को अधिकृत किया गया था। डीपीओ ने 16 अप्रैल को समर्पित अपने जांच प्रतिवेदन में बताया है कि देवकांत सिंह ही विद्यालय के वरीयतम शिक्षक हैं। जिसके बाद डीईओ मनीष कुमार सिंह ने विभाग के पूर्ववर्ती आदेशों व डीपीओ की अनुशंसा के आधार पर देवकांत सिंह को तत्काल प्रभाव से विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक घोषित किया है। डीईओ ने उन्हें विद्यालय का प्रभार लेने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।