शादी समारोह में आए रिश्तेदारों को पीटा, वीडियो वायरल
Bijnor News - चांदपुर नगर के बास्टा मार्ग पर एक युवक के साथ मारपीट के दौरान पांच लोग घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। गंभीर रूप...

चांदपुर नगर के बास्टा मार्ग पर बारातघर के पास मंगलवार देर शाम कुछ कुछ लोग एक युवक से मारपीट कर रहे थे। रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने उन्हें मारपीट से रोका तो आरोपियों ने उनपर भी हमला बोल दिया। इसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए बिजनौर रेफर कर दिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। चांदपुर के मोहल्ला मुफ्ती सराय निवासी अभिषेक पुत्र कैलाश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बास्टा मार्ग स्थित बारात घर के पास मंगलवार शाम अजीम, मुस्तकीम पुत्र शरीफ, शाबाज पुत्र सलीम, शाहनवाज, सरफराज अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ओमप्रकाश सैनी को पीट रहे थे। वहां से गुजर रहे कैलाश व रामकुमार ने ओमप्रकाश को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने रामकुमार व कैलाश पर भी लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इसमें दोनों को गंभीर चोट आईं। शोर सुनकर आए मोहल्ले के लोगों को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए। मारपीट में दोनों दोनों पक्षों के करीब पांच लोग घायल हो गए, जिसमें चार की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने उन्हें बिजनौर रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को शांत कराया और पुलिस ने पीड़ित कैलाश के पुत्र अभिषेक की तहरीर पर अजीम, मुस्तकीम, शावाज, शाहनवाज, सरफराज समेत 8 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें तीन आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है, बाकी लोगों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। मामले की जांच सीओ चांदपुर भरत सोनकर कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।