Four Arrested for Murder of Youth Found on Railway Track in Saidapur शराब पीने के विवाद में दोस्तों ने युवक की हत्या की थी, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsFour Arrested for Murder of Youth Found on Railway Track in Saidapur

शराब पीने के विवाद में दोस्तों ने युवक की हत्या की थी

Ambedkar-nagar News - सैदापुर में जाफरगंज रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शराब के नशे में दोस्तों के बीच मामूली कहासुनी के बाद युवक की हत्या की गई थी। शव की पहचान अर्पित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 24 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
शराब पीने के विवाद में दोस्तों ने युवक की हत्या की थी

सैदापुर, संवाददाता। करीब एक पखवारा पूर्व जाफरगंज के पास रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शराब पीने के दौरान हुई मामूली कहासुनी के बाद दोस्तों ने ही मिलकर युवक की हत्या की थी। जाफरगंज रेलवे ट्रैक पर बीते नौ अप्रैल को एक युवक का शव पाया गया था। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। शव की पहचान करतोरा थाना कोतवाली अकबरपुर के अर्पित कुमार के रूप में हुई थी। उस दौरान परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाकर खूब हंगामा किया था। मामले में जीआरपी ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना सम्मनपुर पुलिस को सौपी थी। पुलिस के अनुसार अर्पित कुमार की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी। शराब के नशे में दोस्तों ने मामूली कहासुनी के बाद अर्पित कुमार को लकड़ी के डंडे से पीट-पीट कर मार डाला था और पकड़े जाने के डर से युवक का शव रेलवे ट्रैक पर रख दिया था। विवेचना के दौरान पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शांति नगर यहिया कमालपुर मार्ग से अभियुक्त प्रमोद कुमार व गुलाबचंद निवासी यहिया कमालपुर थाना सम्मनपुर एवं अक्षय कुमार व गुलशन कुमार निवासी करतोरा कोतवाली अकबरपुर को उस दौरान गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में थे। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक लकड़ी का डंडा व एक फंटी भी बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।