विधायक ने किया मदरसे में कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन
Shamli News - गांव हसनपुर लुहारी में रालोद विधायक ने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व और कंप्यूटर की उपयोगिता के बारे में बताया। मदरसे के नाजिम ने उच्च स्तरीय शिक्षा देने की जानकारी...

गांव हसनपुर लुहारी बाईपास नरिया इनदादिया अशरफिया मे रालोद विधायक ने फीता काटकर कम्प्यूटर लैब का शुभारंभ किया। विधायक ने बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र आगे आने की प्रेरणा दी। ओर जीवन मे कम्प्यूटर का महत्व बताया। गांव हसनपुर लुहारी के बड़ा मदरसा नूरिया इमदादिया अशरफिया में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन थाना भवन विधायक अशरफ अली खान व एडवोकेट अमीर आलम राजा संयुक्त रूप से किया। मदरसे में पहुंचे विधायक ने बताया कि वक्त की जरूरत को देखते हुए मदरसे की कमेटी ने तालीम के साथ-साथ आधुनिक कंप्यूटर की जानकारी भी बच्चों को देना बहुत जरूरी समझा।
मदरसे के नाजिम मौलाना राशिद साहब ने बताया कि मदरसा में बच्चों को बहुत उच्च स्तरीय शिक्षा दी जा रही है जिसमें अरबी के साथ साथ प्राइमरी और जूनियर की पढ़ाई भी दी जा रही है। एडवोकेट अमीर आलम राजा ने कहा कि यह गांव के लिए बड़ा ही फक्र की बात है कि अब मदरसे में दीनी तालीम के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा भी मिलेगी जिससे छात्र छात्राओं को के जीवन में एक नए बदलाव आएगा। कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए मेरी कोशिश रहती है की हर क्षेत्र में शिक्षा का पूरा विस्तार हो और मैं हमेशा कोशिश करता हूं की बच्चों को उच्च शिक्षा मिलती रहे।इस दौरान मौके पर मौजूद मदरसे के मोहतमिम नसीम मंसूरी, मतलब प्रधान , एडवोकेट रफीउल्लाह खान, रिजवान सैफी, अलीम चौधरी, डॉक्टर बरकतुल्लाह, नसीमुल्लाह खान और बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।