भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से शिरडी और 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा की शुरुआत, आईआरसीटीसी ने दी जानकारी
भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से शिरडी और 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा की शुरुआत, आईआरसीटीसी ने दी जानकारी
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा "भारत गौरव" योजना के तहत तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष धार्मिक पर्यटन ट्रेन की घोषणा की गई है। इस संबंध में लखीसराय रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बुधवार को क्षेत्रीय सहायक विश्व रंजन शाहा, मुख्य प्रबंधक पूर्वी संजीव कुमार, किउल इकाई प्रभारी हरेंद्र कुमार और मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।प्रेस वार्ता में बताया गया कि यह विशेष पर्यटक ट्रेन 31 मई 2025 को धनबाद से रवाना होगी और 12 जून 2025 को वापस लौटेगी। यात्रा कुल 12 रात और 13 दिन की होगी। ट्रेन विभिन्न स्टेशनों जैसे हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी ताकि तीर्थयात्री इसमें सवार हो सकें। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को श्री महाकालेश्वर, श्री ओंकारेश्वर, श्री नागेश्वर, श्री सोमनाथ, श्री त्र्यम्बकेश्वर, श्री भीमाशंकर, श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंगों और शिर्डी के साईं बाबा एवं द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। इस योजना के तहत रेलवे तीर्थ यात्रियों को लगभग 33% रियायत भी प्रदान कर रहा है। यात्रा के लिए दो पैकेज निर्धारित किए गए हैं स्लीपर क्लास 23,575 प्रति व्यक्ति, 3AC क्लास 39,990 प्रति व्यक्ति रखा गया। वातानुकूलित/गैर वातानुकूलित होटलों में रात्रि विश्राम, शुद्ध शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर, रात), सुबह-शाम चाय व एक बोतल पानी प्रतिदिन, दर्शनों के लिए वातानुकूलित/गैर वातानुकूलित बस, प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट की सुविधा, बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पर संपर्क कर सकते हैं या दूरभाष संख्या 8595937731, 8595937732 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, www.irctctourism.com वेबसाइट या अधिकृत एजेंटों से भी बुकिंग की जा सकती है। इस पहल का उद्देश्य रेल पर्यटन को बढ़ावा देना और आमजन को सुलभ व व्यवस्थित तीर्थयात्रा का अवसर प्रदान करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।