Robbery in Jhanjharpur Criminals Steal Jewelry Worth Lakhs from Woman s Home नरुआर में छह लाख की चोरी, प्राथमिकी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRobbery in Jhanjharpur Criminals Steal Jewelry Worth Lakhs from Woman s Home

नरुआर में छह लाख की चोरी, प्राथमिकी

झंझारपुर के नरुआर गांव में अपराधियों ने कल्पना झा के घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात और नकद चुरा लिए। चोरों ने लोहे के रॉड से गेट तोड़ा और कल्पना झा को कमरे में बंद कर दिया। चोरी में 5.5 लाख के सोने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 24 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
नरुआर में छह लाख की चोरी, प्राथमिकी

झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरुआर गांव में सोमवार को आधी रात के बाद अपराधियों ने कल्पना झा नामकी महिला के घर मे घुसकर लाखों रुपए की जेवरात नकद की चोरी कर ली। घर मे घुसने के लिए लोहे के रॉड से गेट का कब्जा तोड़ा और फिर जिस कमरे में कल्पना झा सो रही थी उसका बाहर से कुंडी लगा दिया। कल्पना झा केशव किशोर मश्रि की पत्नी हैं। मंगलवार को एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि करीब डेढ़ बजे रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने बगल के कमरे के कब्जा को लोहा का रॉड से उखाड़ कर अंदर गया फिर आलमीरा को तोड़ उसमें रखे करीब साढ़े पांच लाख के सोना के चेन, झुमका, नथिया, टॉप्स, टीका एवं 100 ग्राम के चांदी के पायल के अलावा 48 हजार कैश चोरी कर चला गया है। भैरवस्थान के थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।