Special Vaccination and Training Camp for Pilgrims Going for Hajj in the District हज यात्रियों के लिए लगा विशेष टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSpecial Vaccination and Training Camp for Pilgrims Going for Hajj in the District

हज यात्रियों के लिए लगा विशेष टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर

Shamli News - इस वर्ष जिले से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें यात्रियों को स्वास्थ्य की जांच, टीकाकरण, और महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। 152...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
हज यात्रियों के लिए लगा विशेष टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर

जिले से इस वर्ष पवित्र हज को जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस अवसर पर टीकाकरण के साथ ही हज यात्रियों का मार्गदर्शन किया गया। बुधवार को नगर के पानीपत रोड पर स्थित प्राचीन मदरसा इशाअतुल इस्लाम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हज यात्रियों के लिए जिला स्तरीय विशेष टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सीएमओ डॉ. अनिल कुमार व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हज यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें टीकाकरण करने के साथ ही पॉलियो दवाई पिलाई गई। उन्हें स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए। हज ट्रेनर हाजी मुहम्मद हाशिम ने हज यात्रियों का मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। हाजी हाशिम ने बताया कि जिले से इस वर्ष 152 व्यक्ति एवं महिलाएं पवित्र हज यात्रा पर जाएंगे, जिनमें से 147 हज यात्रियों को टीकाकरण के साथ ही प्रशिक्षण दिया गया है। अन्य हज यात्री किसी कारणवश शिविर में नहीं पहुंच सके। उन्हें भी शीघ्र ही टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर मदरसा प्रबंधक मौलाना बरकतुल्लाह अमीनी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया, डॉ. विकास बरनवाल, डॉ. विपिन, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. नदीम, हाजी तस्लीम, हाजी अबरार, पीरजी अनीस अहमद, सूफी अनीस, मास्टर समीउल्लाह, डॉ. अजमतुल्ला, कारी साजिद, कारी नाजिम, इंतजार अंसारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।