Fire Destroys 40 Bigha Wheat Crop at Khanpur Village Farmers Demand Compensation आग लगने से 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFire Destroys 40 Bigha Wheat Crop at Khanpur Village Farmers Demand Compensation

आग लगने से 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

Shamli News - ग्रामीणों क्षेत्र के निकटवर्ती रेलवे स्टेशन पार के गांव खानपुर के जंगल में गेहूं की फसल में आग लगने से किसानो की लगभग 40 बीघा गेहू की फसल व भुस जलकर र

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
आग लगने से 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

क्षेत्र के निकटवर्ती रेलवे स्टेशन पार के गांव खानपुर के जंगल में गेहूं की फसल में आग लगने से किसानो की लगभग 40 बीघा गेहू की फसल व भुस जलकर राख हों गई, बामुस्किल आस पास के किसानो की मदद से आग पर काबू पाकर बाकी फसल बचाई। बुधवार की दोपहर के समय खानपुर के जंगल में अज्ञात कारणों से लगी आग से किसानो की लगभग 40 बीघा गेहूं की फसल देखते ही देखते जलाकर राख हो गई जिससे किसानो को लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं। जलालाबाद देहात मंडी भास्कर गंज निवासी योगेन्द्र सैनी पुत्र यशपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर के समय अपने खेतों में गेहू की फसल काट रहा था। इसी दौरान खेत के दूसरी तरफ फसल में धुआ उठता दिखाई दिया, हवा के साथ धुंआ आग में बदल गया और जब तक किसान कुछ समझ पाते तेज हवा के चलते देखते ही देखते आग की लपटो से आस पास गेहू की फसल आग से घिर गई। जिसमे अलग अलग किसानो के लगभग 40 बीघा गेहू की फसल पूरी तरह से जलकर राख मे तब्दील हो गया, साथ ही लगभग 10 बीघा भूसा भी जलकर राख हो गया। जिसमे किसान योगेन्द्र सैनी पुत्र यशपाल सैनी की लगभग 7 बीघा का भूस, कमल, मछरी, रविंद्र कुमार अंबुज चौधरी आदि किसानो की गेहूं की फसल जल गई। किसानो ने जैसे तैसे आग को फैलनें से बाकी की फसल को बचा लिया, गनीमत रही कि आग पर किसी तरह से काबू पाया गयाञ किसानो ने प्रशाशन से मुआवजे की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।