434 नर्सें बनीं सीनियर नर्सिंग ऑफीसर
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। राजकीय नर्सेज संघ उप्र. के प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरपीएस

लखनऊ, संवाददाता। राजकीय नर्सेज संघ उप्र. के प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरपीएस सुमन से मुलाकात कर आभार जताया है। संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि महानिदेशक की ओर से 434 नर्सिंग ऑफीसर को पदोन्नति कर सीनियर नर्सिंग ऑफीसर बनाया गया है। इससे प्रदेश भर में रिक्त करीब 1000 पदों की संख्या कम होकर करीब 600 हो जाएगी। साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों को इलाज में काफी राहत मिलेगी। महानिदेशक के इस आदेश से प्रदेश भर में कार्यरत नर्सिंग संवर्ग में खुशी का माहौल है। महानिदेशक ने आश्वस्त किया है कि नर्सिंग संवर्ग की अन्य मांगों को भी पूरा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।