District Health Committee Meeting Review and Improvements Ordered by CDO Vinay Kumar Tiwari खराब प्रगति पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग का फटकार, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDistrict Health Committee Meeting Review and Improvements Ordered by CDO Vinay Kumar Tiwari

खराब प्रगति पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग का फटकार

Shamli News - बुधवार को विकास भवन में सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जिसमें खराब प्रगति वाले कार्यक्रमों में सुधार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 April 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
खराब प्रगति पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग का फटकार

बुधवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति की गई। सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की एजेंडा बिंदु के अनुसार समीक्षा करते हुए जिन विभागीय कार्यक्रमों में प्रगति खराब पाई गई उसमें सुधार करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने प्रसव केंद्र क्रिया शील की उपलब्धि कम होने पर नाराजगी जाहिर की और समस्त चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया कि डिलीवरी प्वाइंट अतिशीघ्र स्टार्ट किया जाए। टीबी कार्यकम में जिला क्षय रोग अधिकारी को पोषण पोटली के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही सभी एमओआईसी को संपर्क करके पोषण पोटली की उपलब्धि बढ़ाने को कहा। नवीन उपकेंद्रों की भूमि के लिये उपजिलाधिकारी से तत्काल संपर्क करके भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बैठक मे सीएमओ डा. अनिल कुमार, सीएमएस डा. किशोर आहुजा, एसीएमओ अश्वनी शर्मा, डा. अतुल बंसल, डा. करन चौधरी, फहीम अहमद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।