Court Expresses Anger Over Non-Presentation of Undertrial Prisoners in Agra Jail हत्या प्रयास के आरोपियों को पेश न करने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCourt Expresses Anger Over Non-Presentation of Undertrial Prisoners in Agra Jail

हत्या प्रयास के आरोपियों को पेश न करने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी

Agra News - अदालत ने जिला कारागार में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों को पेशी पर कोर्ट नहीं भेजने पर नाराजगी जताई है। अपर जिला जज ने जेल अधीक्षक एवं पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि विचाराधीन बंदियों को नियमित रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 24 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
हत्या प्रयास के आरोपियों को पेश न करने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी

जिला कारागार में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों को पेशी पर कोर्ट नहीं भेजने पर अदालत ने नाराजगी जताई है। अपर जिला जज महेश चंद्र वर्मा ने जेल अधीक्षक एवं पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर निर्देश दिए कि अदालत द्वारा पारित आदेश का अनुपालन अक्षरश: कराएं। अदालत में राज्य बनाम राहुल प्रताप सिंह आदि थाना कमला नगर से संबंधित हत्या के प्रयास, सात आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम एवं अन्य धारा का मुकदमा विचारण के लिए लंबित है। मामले में जिला जेल में निरुद्ध राहुल प्रताप तथा लाला उर्फ रोहित को मुकदमे के विचारण के लिए जेल से तलब करने के आदेश जेल अधीक्षक को दिए थे।

दोनों आरोपियों को पेशी के लिए कोर्ट नहीं भेजे जाने के कारण आरोपियों का विचारण बाधित होने पर अदालत ने सख्त रूख अपनाते हुए जेल अधीक्षक जिला कारागार एवं पुलिस आयुक्त आगरा को पत्र भेजा है। निर्देशित किया कि भविष्य में विचाराधीन बंदियों के नियमित विचारण के लिए उन्हें न्यायालय में पेश करें। ताकि उनके मूल अधिकारों का सरंक्षण हो सके तथा सुप्रीम कोर्ट के सर्वमान्य विधि व्यवस्था का अनुपालन हो और उसकी अवहेलना एवं अवमानना न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।