Major Crackdown on Unregistered E-Rickshaws in Shamli by A R T O कस्बे में बगैर रजिस्टेशन चल रही दस ई-रिक्शाएं सीज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMajor Crackdown on Unregistered E-Rickshaws in Shamli by A R T O

कस्बे में बगैर रजिस्टेशन चल रही दस ई-रिक्शाएं सीज

Shamli News - बिना रजिस्ट्रेशन व लाईसेन्स दौड रहे ई रिक्शा पर ए आर टी ओ शामली द्वारा बडी कार्रवाई की है । दस ई-रिक्शा को सीज कर थाने पहुचाया।जलालाबाद मे दिल्ली सह

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
कस्बे में बगैर रजिस्टेशन चल रही दस ई-रिक्शाएं सीज

बिना रजिस्ट्रेशन व लाईसेन्स दौड रहे ई रिक्शा पर ए आर टी ओ शामली द्वारा बडी कार्रवाई की है । दस ई-रिक्शा को सीज कर थाने पहुचाया। जलालाबाद मे दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर दौड रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई करते हुए ए आर टी ओ रोहित राजपूत ने ऐसे करीब दस ई रिक्शा को सीज कर दिया जिनका ना तो रजिस्टेशन हुआ था ना ही चालको पर डाईविंग लाईसंेन्स ही थे कई ई रिक्शा चालक तो ऐसे मिले जिनकी उम्र 18 से कम थी जो नाबालिक थे। एसे सभी ई रिक्शा को थाना थानाभवन ले जाकर सीज करने की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई से ई रिक्शा चालको मे हडकम्प मच गया व अधिकांश चालक अपनी अपनी ई रिक्शा लेकर कस्बे की और दौड पडे । ए आर टी ओ रोहित राजपूत ने बताया कि एसे किसी भी ई रिक्शा को नही चलने दिया जायेगा जिनके रजिस्टेशन नही है। देखने मे आया है कि ई रिक्शा चालक ने न तो रजिस्टेशन करा रखा है साथ बिना डाईविंग लाईसेंस के दौडा रहे है । जिससे सवारियों को भी खतरा बना रहता है दुर्घटना की संभावना लगी रहती है। उनके द्वारा चेतावनी दी गई है कि सभी ई रिक्शा चालक रजिस्टेशन वाली रिक्शा ही चलाये साथ ही चालको के पास डाईविंग लाईसेंस भी जरूरी होना चाहिये । अन्यथा सीज की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।