महिला से टप्पेबाज ने पार किए 45 हजार
Kannauj News - गुरसहायगंज में एक महिला ने बैंक में 45 हजार रुपये की टप्पेबाजी का शिकार हो गई। प्रीति नाम की महिला अपने खाते में पैसे जमा करने गई थी, जहां एक युवक ने उसे झांसा देकर पैसे ले लिए। महिला ने पुलिस में...

गुरसहायगंज, संवाददाता। बैंक गई एक महिला से टप्पेबाज ने 45 हजार रुपए की टप्पे बाजी कर ली। पीड़ित महिला ने पुलिस को घटना की सूचना दी है।
ग्राम नंगा पुरवा निवासी प्रीति पत्नी अरविंद कुमार नगर के जीटी रोड चौराहा स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में 50 हजार रुपए अपने खाता में जमा करने गई थी। बैंक कर्मियों ने उससे पेन कार्ड की मांग की। जिस पर उसने असमर्थता जताई। बैंक कर्मियों ने 45 हजार रुपये की नगदी का फार्म भरवाने की बात कही। महिला बैंक में ही स्थित एटीएम के पास बैठे युवक से फॉर्म भर देने की बात कही जिस पर युवक ने रुपए बैंक के एटीएम में जमा करने का झांसा देते हुए उससे 45 हजार रुपए की नगदी ले ली। और मौका पाकर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने बैंक व आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये। पीड़ित महिला को कार्यवाई का अश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।