Shocking Theft Sister-in-law Steals Jewelry in Rampur Village चोरी की सूचना पर हांफी पुलिस, खुलासा, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsShocking Theft Sister-in-law Steals Jewelry in Rampur Village

चोरी की सूचना पर हांफी पुलिस, खुलासा

Fatehpur News - -भौजाई ने पार कर दिये थे ननद के जेवरभौजाई ने पार कर दिये थे ननद के जेवर -मां ने दी चोरी की सूचना,खुलासे से उड़े होश औंग,संवाददाता। थाना क्षेत्र के राम

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 24 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की सूचना पर हांफी पुलिस, खुलासा

औंग। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मंगलवार देर रात चोरी की सूचना पर पुलिस हांफ गई। रात दो बजे पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई। परिजनों से पूछताछ शुरु हुई तो मामले का हैरान कर देने वाला खुलासा सामने आया। भौजाई ने ही अपनी ननद के जेवर पार कर दिये थे। हालांकि परिजनों ने आपस में सुलह कर मामले को रफा दफा कर लिया है। रामपुर निवासी धीरू सिंह गौतम प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। बुधवार रात वह घर पर नहीं थे। घर में धीरू सिंह की मां पुष्पा और बहन सपना आंगन में सो रही थीं, जबकि पत्नी दूसरे कमरे में थी। देर रात करीब दो बजे मां ने पुलिस को सूचना दी की उनके घर में चोरी हो गई अलमारी खुली पड़ी है। चोर कमरे की कुंडी खोलकर अंदर घुसे और अलमारी की चाबी से उसे खोलकर सामान चुरा ले गए।

चोरों ने छह हजार रुपए की नकदी के साथ करीब पांच लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए। ये सभी गहने धीरू की बहन सपना के थे, जो चार दिन पहले ही अपनी ससुराल कानपुर के सरवनखेड़ा से मायके आई थी। चोरी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। घर में मौजूद सपना की भाभी से पुलिस ने पूछताछ शुरु की तो उसने जेवर गायब करने की बात स्वीाकर कर ली। जेवर घर में ही था। थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी का मामला संदिग्ध था। पूछताछ में घर में ही जेवर की बात सामने आ गई। जरुरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।