जीरो टॉलरेंस पर अडिग है मोदी सरकार : मंगल
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बहादुरपुर विस क्षेत्र में एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लोगों को शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा...

लहेरियासराय, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बुधवार को बहादुरपुर विस क्षेत्र की हरिपट्टी पंचायत अंतर्गत सलहा गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकांत झा के निवास स्थान पर बहादुरपुर दक्षिणी मडंल अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की। इसमें उन्होंने गुरुवार को बिदेश्वर स्थान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। मंत्री श्री पांडे ने कहा कि हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से गहरा दुख हुआ है। निर्दोष लोगों पर किया गया यह कायराना हमला बेहद निंदनीय है। मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर अडिग है। दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि गुरुवार का दिन मिथिलावासियों के लिए ऐतिहासिक होगा। पूर्व जिला उपाध्यक्ष ज्योति कृष्णा झा लवली के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, दरभंगा जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, निवर्तमान जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, इंद्रकांत झा, मुकुंद चौधरी थे।
मनीष झा, महिला मोर्चा महामंत्री मीना झा, जिला उपाध्यक्ष राहुल पासवान, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।