पहलगाम कें आतंकी घटना के विरोध में चौतरफा अक्रोश, मुंह तोड़ जवाब देंने की मांग
Shamli News - पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ व्यापक आक्रोश है। विभिन्न संगठनों ने आतंकवाद का पुतला दहन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। मंगलवार को हुए हमले में 26 लोगों की हत्या हुई थी।...

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में चौतरफा आक्रोश है। विभिन्न संगठनों ने इस घटना के विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन किया। लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ भी गुस्सा है। इसके अलावा विभिन्न संगठनों से घटना में मारे गए लोगों के लिए कैंडल मार्च निकाल उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोगों ने इस घटना का मुहं तोड़ जवाब देने की मांग की है। बुधवार को शहर के सुभाष चौक पर हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आंतकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलिया चलाकर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। आंतकवादी सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दाे ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा और गोली मार दी। हिन्दू युवा वाहिनी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष कुलदीप गौड की अगुवाई में पुतला फुका गया और जमकर नारेबाजी की गई। हमले में सभी मृतक लोगो की आत्मा की शांति के लिये शोक सभा कर 2 मिनट का मौन धारण किया। घायल हुए लोगो के लिए जल्द स्वस्थ्य लाभ की कामना की। कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री आपने पुलवामा हमले का बदला लेकर देश-विदेश के नागरिको को अपना 56 इंच का सीना दिखाया था, आज मृतको के परिवार जन व समस्त देशवासियों को आपसे उसी तरह की कार्यवाही की अपेक्षा है। इस अवसर पर संदीप उपाध्याय, सुरेश बजाज, जगत सिंह, अमन नामदेव, अमित राणा, अनुज राणा, रोशन, महेन्द्र सैनी, हंश कुमार, सोम सिंह, सुनील चंदेलिया, अमित कुमार, प्रमोद कुमार कल्याण, सुशील विश्वकर्मा, धारा प्रधान, सतेन्द्र प्रधान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।