National Jat Mahasabha Expands Calls for Reservation and Honors for Farmers गलत नीतियों से केंद्रीय सेवाओं में जाटों का आरक्षण हुआ समाप्त, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsNational Jat Mahasabha Expands Calls for Reservation and Honors for Farmers

गलत नीतियों से केंद्रीय सेवाओं में जाटों का आरक्षण हुआ समाप्त

Shamli News - बुधवार को कैराना रोड स्थित एक रेस्तरां में राष्ट्रीय जाट महासभा ने संगठन के विस्तार के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें अखिल भारतीय जाट जन जागृति संगठन का महासभा में विलय हुआ। अध्यक्ष चौधरी सचिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
गलत नीतियों से केंद्रीय सेवाओं में जाटों का आरक्षण हुआ समाप्त

बुधवार को शहर के कैराना रोड स्थित एक रेस्तरां में राष्ट्रीय जाट महासभा द्वारा संगठन के विस्तार के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय जाट जन जागृति संगठन का राष्ट्रीय जाट महासभा में विलय कर दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सचिन सरोंहा ने कहा कि जाट समाज आज आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ता जा रहा है, ऐसे में समाज के लिए आरक्षण आवश्यक है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी गलत नीतियों के चलते केंद्रीय सेवाओं में जाटों का आरक्षण समाप्त किया गया, जो एक सोची-समझी साजिश है। सरोंहा ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत, ताऊ देवीलाल और सरदार बादल सिंह को किसानों और समाज के हकों के लिए लड़ने वाले प्रेरणास्रोत बताया और मांग की कि इन तीनों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को आधिकारिक रूप से ‘शहीद का दर्जा देने की भी मांग की और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज तक इन्हें वह दर्जा नहीं मिल पाया। कार्यक्रम में पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले की भी कड़े शब्दों में निंदा की गई। सरोंहा ने सरकार से मांग की कि इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों के खिलाफ अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी यह संदेश मिल सके कि भारत में आतंक फैलाने वालों का क्या अंजाम होता है। इस अवसर पर बाबा संजय कालखांडे, बाबा शोकेन्द्र, परमेन्द्र सिंह नंबरदार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।