विवि परीक्षार्थियों को मिलेंगे क्यूआर कोड वाले प्रवेश पत्र
Fatehpur News - -केंद्र व्यवस्थावक, कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र में भी रहेगा क्यूआर कोड -केंद्र व्यवस्थावक, कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र में भी रहेगा क्यूआर कोड

फतेहपुर। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) विश्वविद्यालय की एक मई से आयोजित होने वाली स्नातक, परास्नातक एवं प्रोफेशनल विषयों की वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षा में तैनात कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र एवं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र इस बार क्यूआर कोड वाले होंगे। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) विश्वविद्यालय प्रयागराज की एक मई से आयोजित होने वालीं स्नातक, परास्नातक, बीएड, एलएलबी आदि विषयों की वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के साथ-साथ केंद्र व्यवस्थावकों, कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र इस बार क्यूआर कोड वाले जारी होंगे। इसके लिए 15 दिन पूर्व ही सभी महाविद्यालय से शिक्षकों का संबंधित डाटा विवि ने मांगा था।
जिले के लगभग 73 महाविद्यालयों में लगभग डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय पहली बार क्यूआर कोड वाले प्रवेश पत्र एवं परिचय पत्र ऑनलाइन जारी कर रहा है। परीक्षा के दौरान क्यूआर कोड को स्कैन करके पता चलेगा कि प्रवेश पत्र व परिचय पत्र फर्जी तो नहीं हैं। इससे नकल पर लगाम लगेगी और परीक्षाएं नकलविहीन एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।