Tragic Death of Young Man from Tahpur in Loader Accident in Surat ताहपुर युवक की सूरत में मौत, शव आते ही मचा कोहराम, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Death of Young Man from Tahpur in Loader Accident in Surat

ताहपुर युवक की सूरत में मौत, शव आते ही मचा कोहराम

Kannauj News - ताहपुर का युवक शनि कुमार, जो दो माह पहले सूरत में नौकरी करने गया था, लोडर वाहन के नीचे दबकर मौत का शिकार हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शनि की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 24 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
ताहपुर युवक की सूरत में मौत, शव आते ही मचा कोहराम

ताहपुर, संवाददाता। ताहपुर का युवक दो माह पहले सूरत में नौकरी करने गया था। वहां पर लोडर वाहन में दबने से उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई। कानूनी कार्यवाही के बाद शव गांव आते ही कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के ग्राम ताहपुर निवासी शनि कुमार (27) पुत्र दिनेश कठेरिया करीब दो माह पहले गुजरात सूरत में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक बुधवार की रात नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने गया था। कंपनी के अंदर सामान ले जाने वाला लोडर उसके ऊपर पलट गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वहां के स्थानीय डॉक्टरों के दिखाया गया तो मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन सूरत के लिए रवाना हो गए। कानूनी कार्रवाई के बाद देर रात शव घर आते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। पत्नी सुमन मां अनार देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक भाई मोहन लाल से छोटा व शंभू से बड़ा था। मृतक की एक दो माह की पुत्री वैष्णवी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।