Suspicious Death of 55-Year-Old Man at Jhanjharpur Halt Shocks Locals झंझारपुर हॉल्ट पर अज्ञात अधेड़ की मौत, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSuspicious Death of 55-Year-Old Man at Jhanjharpur Halt Shocks Locals

झंझारपुर हॉल्ट पर अज्ञात अधेड़ की मौत

झंझारपुर के लौकहा रेलखंड के हाल्ट पर एक 55 वर्षीय अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। प्लेटफार्म पर बेंच पर मृतक का शव मिला, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। स्थानीय पुलिस और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 24 April 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
झंझारपुर हॉल्ट पर  अज्ञात अधेड़ की मौत

झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर-लौकहा रेलखंड के झंझारपुर हाल्ट पर बुधवार को करीब 55 वर्षीय एक अधेड़ की संदग्धि हालत में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है और मृत हालत में प्लेटफार्म के बेंच पर पड़े अधेड़ को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। लेकिन मृतक की पहचान करने में हर कोई विफल रहा है।हाल्ट अभिकर्ता रूप लाल मंडल ने बताया कि इसकी सूचना झंझारपुर थाना पुलिस के अलावा आरपीएफ व रेलवे के वरीय अधिकारियों को फोन पर दी गई है। हाल्ट अभिकर्ता ने बताया कि सुबह के पौने आठ बजे झंझारपुर से खुलकर लौकहा जाने वाली ट्रेन नम्बर 55503 पैसेंजर यंहा से गुजरी तो मृतक बेंच पर बैठा हुआ था। ट्रेन के गुजरने के बाद वे चाय पीने हाल्ट से निकले और आधा घंटा बाद वापस लौट कर आया तो अधेड़ बेंच पर लेटा हुआ था और उसके सिर से काफी मात्रा खून बहा हुआ मिला।

जब उसे हिला डुला कर देखा गया तो उसकी सांसें नहीं चल रही थी। मृतक की शिनाख्त के लिए उन्होंने फोन के जरिये आसपास के गांवों में भी पता लगाया मगर किसी ने उसकी शिनाख्त नहीं की है। हाल्ट अभिकर्ता ने बताया कि सूचना देने के चार घंटे बाद भी न तो लोकल थाना की पुलिस पंहुची न ही जीआरपी थाना दरभंगा से ही कोई आया था। कड़ी धूप व भीषण गर्मी में अधेड़ का मृत शरीर बेंच पर पड़ा हुआ है। इधर, झंझारपुर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि उनके स्तर से भी मेमो जीआरपी व झंझारपुर थाना को भेज दिया गया है। इधर झंझारपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष नीतिश कुमार ने बताया कि पुलिस दल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।