Outrage Over Terror Attack in Pahalgam Calls for Action Against Pakistan आतंकी हमले पर हर तरफ गुस्सा, पाकिस्तान का पुतला फूंका, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsOutrage Over Terror Attack in Pahalgam Calls for Action Against Pakistan

आतंकी हमले पर हर तरफ गुस्सा, पाकिस्तान का पुतला फूंका

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से लोग बेहद दुखी और गुस्से में हैं। हिंदूवादी संगठनों ने पाकिस्तान के पुतले फूंके और केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 24 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले पर हर तरफ गुस्सा, पाकिस्तान का पुतला फूंका

फर्रुखाबाद, संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले सेे हर तरफ लोगों में गुस्सा है। जिस तरह से आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को गोलियों से भूनकर मार डाला है उससे लोग काफी दुखी हैं। विभिन्न संगठनों की ओर से आतंकी हमले पर गुस्सा जाहिर किया गया। हिंदूवादी संगठनों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। केंद्र सरकार से आतंकवादियो का पूरी तौर से सफाया करने की मांग उठायी गयी। कलेक्ट्रेट गेट के सामने हिंदू महासभा की ओर से पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है। आतंकवादियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। सौरभ मिश्रा, आशीष मिश्रा, क्रांति पाठक, विमलेश मिश्रा, शिवम त्रिपाठी, बृजेश मिश्रा, अमन दुबे, बादल राजपूत, लकी पाल, नितिन आदि मौजूद रहे। लालगेट फब्बारे के पास अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के मुख्त्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का पुतला फूंका। कहा कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक कर बदला ले। टिंकल यादव, सौरभ गुप्ता, गोपाल सक्सेना, नारायण दत्त द्विवेदी, अभिषेक बाजपेयी, मनीष यादव आदि मौजूद रहे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने भी पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए दो मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। किसान नेता रामबहादुर राजपूत, संजय गंगवार के नेतृत्व में शोक सभा हुयी।इसमें किसान नेताओं ने कहा कि पहलगाम में जितने लोग मारे गये हैं उनके आश्रितों को 25-25 लाख मुआवजा दिया जाये और हर परिवार को एक एक नौकरी मिले। इस दौरान संजय पाठक, नन्हेलाल राजपूत, जगदीश राजपूत, कैलाश यादव आदि मौजूद रहे। उधर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने शोक सभा करते हुए प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जिन लोगों ने निर्दोष लोगो की हत्या की है। उन लोगों का सफाया किया जाये। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम त्रिपाठी, मुकेश मिश्रा, आशीष, अखिलेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

महिला व्यापार मंडल ने फूंका पुतला

फर्रुखाबाद।

महिला व्यापार म्ंांडल की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला के नेतृत्व में महिला व्यापारियों ने लालगेट पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों ने जो घिनौना कृत्य किया हैउसकी सजा उन्हे मिलनी चाहिए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ खूब नारेबाजी की। सरकार से मांंग उठायी कि ऐसे सख्त कदम उठाये जायें कि दोबारा आतंकी हमले करने की हिम्मत न पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।