Terror Attack in Pahalgam 26 Tourists Killed Nationwide Protests Erupt चंदवा वासियों ने निकाला जनाक्रोश मार्च, फूंका पाकिस्तान का पुतला, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTerror Attack in Pahalgam 26 Tourists Killed Nationwide Protests Erupt

चंदवा वासियों ने निकाला जनाक्रोश मार्च, फूंका पाकिस्तान का पुतला

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में 26 पर्यटकों की हत्या और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस घटना के खिलाफ चंदवा में लोगों में रोष है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस कायराना कृत्य की निंदा की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 24 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
चंदवा वासियों ने निकाला जनाक्रोश मार्च, फूंका पाकिस्तान का पुतला

चंदवा प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम पर्यटन स्थल बैरसन वैली में सोमवार की दोपहर हुए आतंकियों के कायराना हमले में 26 पर्यटकों के नरसंहार एवं 20 से ज्यादा लोगों के गोली लगने से घायल होने की घटना के बाद पूरे देश में उबाल है। घटना के बाद से चंदवा के लोगों में भी हमले के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है। भाजपा, कांग्रेस, राजद, झामुमो समेत विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की है। झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि यह पाकिस्तान का कायराना करतूत है, सामने से ना आकर पीठ पीछे से वार करना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है। अभी समय है पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंह तोड़ जवाब देने की। अगर बीच में पाकिस्तान के तरफ से कोई हस्तक्षेप किया जाता है, तो उसका भी माकूल जवाब दिया जाए। श्री साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हुए कहा कि खैरात की राजनीति बंद करते हुए पाकिस्तान से एक भीषण युद्ध किया जाए । देश की जनता को खैरात नहीं सुरक्षा की आवश्यकता है। आतंकवादियों द्वारा नाम धर्म पूछ कर गोली मारना घोर अनैतिक एवं कायरता पूर्ण कार्रवाई है, ऐसे आतंकियों को पकड़ कर जेल में नहीं भेजते हुए चौराहे पर सीधा फांसी दे देनी चाहिए। इधर घटना के बाद बुधवार की देर शाम चंदवावासियों के द्वारा शहर में जनाक्रोश मार्च निकाली गई। जिसकी शुरुआत सुभाष चौक से हुई जो शहर भ्रमण करते हुए इंदिरा गांधी चौक पहुंची। जहां पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला भी फूंका गया। घटना के प्रति रोष प्रकट करते हुए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग की। कहा कि जब तक पाक परस्त आतंक का फन नहीं कुचला जायेगा तब तक देश में शांति नहीं आएगी। आगे कहा कि धर्म देखकर नर संहार करने वाले आतंकी चाहे जहां भी छिपे हो उनका संपूर्ण नाश किया जाए, ताकि दुबारा इस प्रकार की घटना न घटित हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।