बाइक हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस
कुंडहित, प्रतिनिधि। ड़ा के साथ अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक जेएच 21 एच 6698 लेकर पड़ोस में स्थित सालुका गांव में शादी का भोज खाने गया था। इस दौरान अ

बाइक हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस कुंडहित, प्रतिनिधि।
मंगलवार की रात शादी का भोज खाने गए युवक की बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में पीड़ित युवक द्वारा कुंडहित थाने में लिखित शिकायत दी गई है। जानकारी के अनुसार आसनलिया का रहने वाला अविनाश कोड़ा अपने पिता मनोरंजन कोड़ा के साथ अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक जेएच 21 एच 6698 लेकर पड़ोस में स्थित सालुका गांव में शादी का भोज खाने गया था। इस दौरान अविनाश ने अपनी बाइक सड़क किनारे ही खड़ी की थी। खाना खाकर करीब 9 बजे वापस लौटते पर पाया की मोटरसाइकिल गायब है। काफी खोजबीन के बावजूद भी मोटरसाइकिल का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद बुधवार को अविनाश कोड़ा ने कुंडहित पुलिस को लिखित जानकारी दी है। इस संबंध में कुंडहित के थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली है जिसके बाद छानबीन शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।