जिले के तीन प्रखंडों में पुस्तकालय कार्यशाला आयोजित स्कूल पुस्तकालय बनेंगे बच्चों के रुचि का केंद्र
लातेहार जिले के सदर, मनिका और गारू प्रखंडों में पुस्तकालय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 178 स्कूलों के 178 शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों को पुस्तकालय को बच्चों के लिए आकर्षक बनाने और...

लातेहार प्रतिनिधि । जिले के तीन प्रखंडों लातेहार सदर,मनिका और गारू में प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला स्कूल एवं समुदाय आधारित गुणवत्ता शिक्षा कार्यक्रम के तहत सिनि टाटा ट्रस्ट संस्था ने किया। जिसमें वर्ग 01 से 8 तक पढ़ाने वाले तीनों प्रखंड के 178 स्कूल के 178 शिक्षक शामिल हुए। उन्हें कुशल प्रशिक्षकों द्वारा पुस्तकालय का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों को पुस्तकालय को कैसे रुचिकर बनाया जाए और ज्यादा से ज्यादा बच्चे पुस्तकालय की पुस्तकों को कैसे अपने दैनिक पढ़ाई के साथ जोड़ सकते हैं। इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी शिक्षकों के लिए दी गई। जिला कोऑर्डिनेटर इदरीश खान ने बताया कि पुस्तकालय को आनंददायक पुस्तकालय बनाकर के बच्चों के लिए पुस्तक पढ़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा पुस्तक उपलब्ध हो सकें। पुस्तकालय में एक बुक हॉस्पिटल होना चाहिए। जिससे बच्चे फटी हुई किताब को रिपेयर करके दोबारा उपयोग में ले सकें। अपने अपने स्कूल में पुस्तकालय को फंक्शनल बनाने के लिए कमिटमेंट किया है। प्रशिक्षण में फील्ड कोऑर्डिनेटर अलीशा ,प्रेमलता ,चांदपूर्ति , स्वाती ,इमरान,गोपाल,गद्दी, जगदीप अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।