Celebrating the Legacy of Freedom Fighter Babu Veer Kunwar Singh at Holi Tiny Tots School स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे बाबू वीर कुंवर सिंह : पूनम सिंह, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCelebrating the Legacy of Freedom Fighter Babu Veer Kunwar Singh at Holi Tiny Tots School

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे बाबू वीर कुंवर सिंह : पूनम सिंह

रामगढ़ में होली टाइनी टोट्स स्कूल में बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया गया। समाजसेविका पूनम सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों को मिठाई बांटी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 24 April 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे बाबू वीर कुंवर सिंह : पूनम सिंह

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रांची रोड दुर्गा मंडप के समीप होली टाइनी टोट्स स्कूल में बुधवार को उल्लास के साथ महान स्वतंत्रा सैनानी बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस मनाया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि समाजसेविका पूनम सिंह उपस्थित थी। उन्होंने विनीता सिंह, रीता सिंह, अनीता सिंह, ज्योति सिंह, अंजू सिंह, पूर्णिया के साथ संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही बाबू वीर कुंवर सिंह के चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की डायरेक्टर पूर्णिमा सिंह ने की। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों को मिठाई खिलाकर और उपहार प्रदान किया गया। अपने संबोधन में पूनम सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के बाबू वीर कुंवर सिंह महानायक थे। उन्होंने 80 वर्ष की आयु में युद्ध लड़ते हुए अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने बच्चों को यह बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह किसी जाति किसी धर्म और किसी समुदाय के लिए बलिदान नहीं दिए थे, बल्कि भारत माता को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए अपने जीवन को बलिदान कर दिया। उन जैसे हजारों स्वतंत्रता सैनानी के कारण आज हम आजादी का सांस ले रहे है। कार्यक्रम में स्कूल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।